परिकल्पना ब्लॉग विश्लेषण-२०१० की शुरुआत शीघ्र होने वाली है और मेरे पास इस दिशा में अबतक १०० से ज्यादा मेल आ चुके हैं , जिसमें हमारे ब्लोगर बंधुओं के ब्लॉग की जानकारियाँ समाहित है , किन्तु सबसे चौंकाने वाली बात तो यह है कि कुछ ऐसे ब्लोगर जो अपने अस्तित्व संकट को महसूस कर रहे हैं ,लगे हाथ यह कहने से भी नहीं चुक रहे की भाई बरिष्ठता का ध्यान रखियेगा .....आदि, आदि .......!

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि वर्ष-२०१० में हिंदी ब्लोगर की संख्या में उद्देश्यपूर्ण इजाफा हुआ है, काफी संख्या में नए और प्रतिभावान ब्लोगर्स का आगमन हुआ है । आज स्थिति यह है कि आपसे पूछा जाए कि एक सांस में या फिर बिना रुके आप सक्रिय ब्लोगर्स के नाम बताएं तो शायद आप एक सांस में चिट्ठाजगत के ४० सर्वाधिक सक्रिय ब्लोगर्स का भी नाम नहीं ले पायेंगे ।

यह ब्लॉग विश्लेषण नहीं है पर प्रयोग के तौर पर मैं कुछ ब्लोगर्स का नाम ले रहा हूँ , क्या आप इसे वरिष्ठता क्रम में लगा सकते हैं ?

समीर लाल समीर,गिरीश पंकज,अशोक चक्रधर,रश्मि प्रभा, निर्मला कपिला, डा कविता वाचकनवी, रश्मि रविजा,सुशीला पुरी,रन्जू भाटिया,शिखा वार्ष्णेय, गिरिजेश राव, महफूज़ अली, गिरीश बिल्लोरे 'मुकुल', जय प्रकाश मानस, संजय वेंगानी, सुरेश चिपलूनकर, अविनाश वाचस्पति, अनूप शुक्ल, डा अरविन्द मिश्र,ज्ञान दत्त पाण्डेय, अलवेला खत्री, जाकिर अली रजनीश,पुण्य प्रसून बाजपाई, डा श्याम गुप्त, सतीश सक्सेना, डा अमर कुमार , अजीत बाड्नेकर, स्वप्न मंजूषा अदा, दिनेश राय द्विवेदी, रवि रतलामी, शरद कोकाश,एडवोकेट रणधीर सिंह सुमन, यशवंत सिंह, डा ऋषभ देव शर्मा,अनिता कुमार,अलका सर्बत मिश्रा, डा अजीत गुप्ता, जय कुमार झा , अजय कुमार झा, बी एस पावला, प्रेम जनमेजय,जगदीश्वर चतुर्वेदी, दिविक रमेश, खुशदीप सहगल, रचना, जीतू, राम त्यागी,अनुराग शर्मा, महावीर शर्मा, सुभाष नीरव,रवीन्द्र प्रभात, रायाटोक्रेट प्रमेन्द्र, सलीम खान, बसंत आर्य , ओम आर्य, राजेन्द्र स्वर्णकार,प्रमोद सिंह,अविनाश, सुदर्शन,दुबे जी,काजल कुमार, इरफ़ान,नीलिमा, ताऊ रामपुरिया, डॉ. टी एस दराल,महेन्द्र वर्मा,बबली ,कविता रावत ,सुज्ञ , अली ,राज भाटिया , देवेन्द्र पाण्डे , संजीव तिवारी ,महेंद्र मिश्र,वाणी गीत ,परमजीत सिंह बाली , डॉ. मोनिका शर्मा ,प्रवीण त्रिवेदी ,रावेन्द्र कुमार रवि ,इस्मत ज़ैदी ,पारुल पुखराज ,ज्योति सिंह ,पूनम श्रीवास्तव,संगीता स्वरूप ,वन्दना,शाहिद मिर्ज़ा,शोभना चौरे,राहुल सिंह ,श्री पी सी गोदियाल , अशोक कुमार पाण्डेय,मिथिलेश दुबे, मीनू खरे, हेमंत कुमार ,भूतनाथ, सिद्धार्थ शंकर त्रिपाठी, विनीता यशस्वी , मिता दास ,लावण्या शाह ,पंकज नारायण , कुलवंत हैप्पी, कुसुम कुसुमेश,राजेश उत्साही,दिगम्बर नासवा,वन्दना अवस्थी दुबे,ZEAL,प्रज्ञा पाण्डेय ,आशा जोगलेकर ,आकांक्षा यादव ,ललित शर्मा,के के यादव,मनोज कुमार ,ज्योति सिंह , लक्ष्मी शंकर बाजपाई,शेफालिका वर्मा,मिता दास,जयकृष्ण राय तुषार,दीपक बाबा,अर्पिता ,सदा , उस्ताद जी ,डॉ. अनुराग , अनिल कांत , झरोखा , उपेन्द्र , महेन्द्र वर्मा , प्रवीण पाण्डेय ,प्रवीण शाह, सुशीला पुरी, संजय भास्कर ,राजेश्वर वशिष्ठ , डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री मयंक ,अभिषेक ओझा,सुनील गज्जाणी,राजेश्वर वशिष्ठ ,अशोक बजाज,अमिताभ श्रीवास्तव,रानी विशाल,डॉ. दिव्या,अमिताभ मीत,अनामिका की सदायें , अमरेन्द्र नाथ त्रिपाठी, ललित शर्मा , राजेश उत्साही , उस्ताद जी , डॉ. दिव्या , डॉ. मोनिका शर्मा,महेन्द्र वर्मा , वन्दना , देवेन्द्र पाण्डेय , रचना दीक्षित ,इस्मत ज़ैदी , सूर्यकांत गुप्ता ,प्रवीण त्रिवेदी , शाहिद मिर्ज़ा शाहिद ,वन्दना अवस्थी दुबे , गिरिजा कुलश्रेष्ठ ,वाणी गीत , प्रो. अली ,अशोक बजाज ,नूतन नीति, अराधना चतुर्वेदी मुक्ति, वन्दना गुप्ता, मुकेश कुमार सिन्हा, ज्योत्सना पाण्डेय, डा सुभाष राय, सरस्वती प्रसाद, सुमन मीत, खतेलू, अपर्णा, रेखा श्रीवास्तव,कविता रावत, विजय कुमार सपत्ति, अपराजिता कल्याणी , साधना वैद, राजीव कुमार, शेफाली पाण्डेय, नीलम पुरी, अख्तर खान अकेला, संगीता स्वरुप, खुशबू प्रियदर्शनी , प्रिया चित्रांसी , नरेन्द्र व्यास नरेन्, राज कुमार शर्मा राजेश, किशोर कुमार खोरेन्द्र, पंकज उपाध्याय, सत्य प्रकाश पाण्डेय, राम पति, एम वर्मा, आलोक खरे, सुमन सिन्हा, नीलम प्रभा, सुधा भार्गव, प्रीति भाटिया, जेन्नी शबनम, पंकज त्रिवेदी, अरुण सी राय, प्रतीक माहेश्वरी, डोरोथी, शेखर सुमन,अविनाश चन्द्र, अनिता निहलानी, मुदिता गर्ग, अंजना (गुडिया ), पूजा, अशोक बजाज, क्षितिजा, सीमा सिंघल, अनुपम कर्ण, प्रज्ञा पाण्डेय,दीप्ती शर्मा, पूनम श्रीवास्तव, बबिता अस्थाना, हरिहर झा, अनुपमा पाठक, अर्चना वर्मा, अर्चना देशपांडे, तौशिफ हिन्दुस्तानी, शिशुपाल प्रजापति, अनवारुल हसन, डा आदित्य कुमार, डा मान्धाता सिंह,एजाजुल हक़, जावेद ए जाफ्हरी, गुफरान मोहम्मद, ज्योति वर्मा, फिरदौस खान, लोकेन्द्र, रचना त्रिपाठी, प्रबल प्रताप सिंह, संतोष कुमार प्यासा, सर्बत एम जमाल, मुहम्मद शुएब, सुधीर गुप्ता चक्र, अरविन्द कुमार शर्मा, अशोक मेहता, अताउर रहमान, आवेश, वेद व्यथित, गोपाल जी श्रीवास्तव, मयंक, डा निरुपमा वर्मा, पवन मेराज,प्रवीण शुक्ल (प्रार्थी) , रजनीश राज, राकेश पाण्डेय, आचार्य संजीव वर्मा सलिल, सिद्धार्थ कलहंस, सचिन अग्रवाल, उमेश मिश्र, विकास कुमार, अपर्णा बाजपाई, डा अयाज़ अहमद, डी पी मिश्रा,असलम कासमी, हरीश सिंह, एजाज़ अहमद इद्रिशी, घनश्याम मौर्या, हिमांशु पन्त, दुर्गेश कुमार, डा अज़मल खान,आनंद पाण्डेय, विनोद परासर, प्रकाश पाखी, अंबरीश श्रीवास्तव, अंकुर कुमार अश्क, डा कृष्ण मित्तल, दर्शन लाल बबेजा, वीणा, डा अनवर जमाल, अरुणेश मिश्र, मनीष मिश्र, देवकी नंदन मिश्र, राजीव जर्नलिस्ट, रेखा सिन्हा, शाजिद, सह्वेज मल्लिक, शिवम् मिश्रा, शाहनवाज़, शेषनाथ पाण्डेय,नीरज गोस्वामी, गौतम राजरिशी, पंकज सुबीर, रवि कान्त पाण्डेय, प्रकाश सिंह अर्श, संगीता सेठी, शमा कश्यप, डा कुमारेन्द्र सिंह सेंगर, विनोद कुमार पाण्डेय, राम शिव मूर्ति यादव, अमित कुमार, प्रवीण पथिक, शोभना चौधरी शुभी, विनय प्रजापति नज़र, पारुल पुखराज,हर्षवर्द्धन, अशोक कुमार मिश्र, डा महेश सिन्हा, संजीत त्रिपाठी, प्रियरंजन पालीवाल,जी के अवधिया,इंदु पुरी,विवेक रस्तोगी, रूप सिंह चंदेल,अशोक कुमार पाण्डेय ,देवेन्द्र प्रकाश मिश्रा, चिराग जैन,राकेश खंडेलवाल,सोनल रस्तोगी,संजीव तिवारी, विवेकानंद पांडे,यशवंत मेहता यश,श्यामल सुमन,पवन चन्दन,दीपक शुक्ल,अजित कुमार मिश्र, सुरेश यादव,अमित केशरी, राज कुमार ग्वालानी, पंडित डी के शर्मा बत्स,सुमन कुमार सिन्हा,जीशान जैदी,शिव कुमार मिश्र,शास्त्री जेसी फिलिप,पंकज मिश्र,मसिजीवी,संगीतापुरी,उदय,आशीष खंडेलवाल,एस एम मासूम,रबिश कुमार,विवेक सिंह ,प्रकाश गोविन्द,नवीन प्रकाश,प्रभात गोपाल,सर्किट,उन्मुक्त,माधव,दीपक भारतदीप, शैलेश भारतवासी,रतन सिंह शेखाबत,कुंवर कुशुमेश,प्रभातरंजन,अरविन्द श्रीवास्तव,अक्षिता पाखी,प्रताप सहगल, प्रमोद तांबट,योगेन्द्र मौदगिल,डा आशुतोष शुक्ल,एच पी शर्मा,अजित राय,लिमटी खरे,नरेन्द्र व्यास,राज किशोर,शहरोज,हिमांशु, चंडी दत्त शुक्ल,सिद्दार्थ जोशी, संगीता मनराल,राजीव तनेजा,पद्म सिंह,उपदेश सक्सेना,नरेश सिंह राठौड़,गगन शर्मा,ओशो रजनीश,धीरू सिंह, कनिष्क कश्यप,विजय तिवारी किसलय, भारतीय नागरिक, ब्रिज मोहन श्रीवास्तव,मानव मेहता,राजीव रंजन प्रसाद (साहित्य शिल्पी ),त्रिपुरारी कुमार शर्मा,रोहिताश कुमार,शेखर कुमावत,जितमोहन झा ,बृज शर्मा,अंकुर गुप्ता,चन्द्रकुमार सोनी,पवनकुमार अरविन्द,जयराम विप्लव,अमरज्योति, प्रतिभा कुशवाहा,संजय ग्रोबर,अमलेंदु उपाध्याय,विनीत कुमार,शिरीष खरे,ममता, घुघूती बासूती, इष्ट देव संकृत्यायन,हरी राम मीना, सत्येन्द्र प्रताप, अनिल रघुराज,शिव नारायण, दिनेश श्रीनेत,श्रुति,अफलातून देसाई,सुशील वकलिबास ......और .....और .......और ...... आह मैं थक गया अब आप बताएं कौन से सक्रिय ब्लोगर का नाम मैं भूल गया ?

56 comments:

  1. रवीन्द्र प्रभात जी सबसे पहले तो आप की इस मेहनत के लिए शुक्रिया. मेरी नज़र मैं वरिष्ठ ब्लोगेर वोह होता है जो समाज को कुछ देता रहा हो. या जिसकी कलम मैं ताक़त हो.. कुंवर कुसुमेश एक नया नाम हैं शायद, वोह मुझे नहीं दिखा? http://kunwarkusumesh.blogspot.com/

    जवाब देंहटाएं
  2. योग्यता और प्रतिभा से बड़ा और क्या हो सकता है , आपने तो सारे नामों को घालमेल करके पहेली बना दिया है .....हां..हां...हां ....क्या बात है !

    जवाब देंहटाएं
  3. ... sabhee dhurandhar shaamil hain ... kaun chhotaa - kaun badaa ... tay kar paanaa mushkil hai !!!

    जवाब देंहटाएं
  4. छोटा या बड़ा, ब्लॉग्गिंग में भी एक जमात बन चुकी है . शायद जाति (Caste)की शुरुआत भी किसी ऐसे ही हुई होगी .

    जवाब देंहटाएं
  5. आपकी मेहनत को सलाम पर यहाँ वरीयता क्रम देना ठीक नहीं कोई छोटा बड़ा नहीं होता .
    ( इस सूची में एक नाम कई बार आ गए हैं.)

    जवाब देंहटाएं
  6. जब जिससे जो सीख लिया, अपने से बड़ा मान लिया।

    जवाब देंहटाएं
  7. अब लिस्ट जैसे भी बने, आखिर में अपना नाम लिख लिया है.

    जवाब देंहटाएं
  8. मेरे हिसाब से इन सबमे रविन्द्र प्रभात जी सबसे बड़े ब्लोगर हैं जो सभी ब्लोगरों को एक माला में पिरोने का काम तन-मन धन से कर रहे है......

    जवाब देंहटाएं
  9. यह वरिष्ठता भी बड़ी अजीब चीज है. जब हम लोग नए-नए अधिकारी बनते हैं तो हर बुजुर्ग वरिष्ठ लगता है, भले ही वह हमारा अधीनस्थ हो. कई बार योग्यता और वरिष्ठता में भी दंध होता है. फिर धीरे-धीरे वरिष्ठता का पैमाना उम्र नहीं आपके अधिकार और रुतबा बन जाता है....शायद ऐसा ही कुछ ब्लागिंग में भी दिखने लगा है. वरिष्ठता और सक्रियता माने क्या-१- जो पहले से ब्लागिंग में है, २- जो आयु में वरिष्ठ है, ३- जिसने ज्यादा पोस्टें लिखी हैं, ४-जिसका ब्लॉग खूब पढ़ा जाता है, ५- जिस ब्लागर को ज्यादा टिप्पणियां और वाह-वाही मिलती है, ६-जिसका ब्लॉग ब्लॉग-अग्रीगेटर में ऊँचाइयों पर है ७- जो सज्जन सिर्फ ब्लागिंग में सक्रिय हैं, अन्यत्र नहीं......या ऐसे ही तमाम पहलू.

    फ़िलहाल हमारे लिए तो सभी वरिष्ठ हैं. छोटे बनकर सीखने का आनंद ही कुछ और है.

    सभी वरिष्ठों की जय हो !!

    जवाब देंहटाएं
  10. sahi kah aapne ... aapki bhavnayen
    bari nischal hai....

    jab bhi kabhi 'parikalpana' khangala
    jayega to itihasvetta ise ek 'pramanik adhar banayega'

    bakiya jo hahan hai o khud bhi jante
    hain aur hum jaise pathak bhi

    sahi sabdon me kaha jaye to iska
    koi nishit paimana nahi hai.

    pranam

    जवाब देंहटाएं
  11. प्रिय प्रभात जी,
    मुझे लगता है, यहाँ न कोई छोटा है न बड़ा. सब जन बराबर है. सब का अपना-अपना शिखर है. या फिर कहूँ कि सब चमकते हुए तारे है. सब अपनी-अपनी समझ के अनुसार अच्छा ही कर रहे है. सबसे अच्छा तो आप कर रहे है, जो बिना किसी प्रत्याशा के सबका हाल लेते रहते है. आप जैसे ब्लागरों के कारण ही ब्लाग-जगत की प्रतिष्ठा बढ़ी है..

    जवाब देंहटाएं
  12. रविन्द्र प्रभात जी आप के अथक परिश्रम को आने वाले हिंदी ब्लॉगर कभी नहीं भुला पाएंगे ,
    आपने हिंदी ब्लॉगर संकलन में महत्त्वपूर्ण कार्य किया है , वास्तव में आप हिंदी के एक सच्चे भक्त हैं
    , आपके इस अथक परिश्रम और लगन को सलाम
    dabirnews.blogspot.com

    जवाब देंहटाएं
  13. आपने सभी ब्लॉगर बंधू को एक ही लें में खड़ा कर के किसी को भी बड़े छोटे के पदवी से नवाज़ा नहीं है ये सराहनीय है

    जवाब देंहटाएं
  14. अख्तर जी . गौर से देखिये आप का भी नाम है बीच में !

    जवाब देंहटाएं
  15. बहुत मेहनत का काम है जी. शुभकामनाएं.

    ामराम.र

    जवाब देंहटाएं
  16. बाप रे ,कितनी मेहनत करते हैं आप !

    जवाब देंहटाएं
  17. आपकी मेहनत तारीफ के काबिल है रविन्द्र जी ...बड़ा छोटा कभी समझ में नहीं आया अपनी :)हिंदी भाषा और उसमें लिखा गया साहित्य आगे आये बस

    जवाब देंहटाएं
  18. फ़िलहाल हमारे लिए तो सभी वरिष्ठ हैं. छोटे बनकर सीखने का आनंद ही कुछ और है.

    ke ke yaadav ji se sahamat

    जवाब देंहटाएं
  19. आपके इस अथक परिश्रम और लगन को सलाम

    जवाब देंहटाएं
  20. मार्गदर्शन हेतु आप सभी का कोटिश: आभार !

    जवाब देंहटाएं
  21. इतने ब्‍लागर सक्रिय रूप से लिख रहे हैं जानकर अच्‍छा लगा। आपने इतना श्रम किया यह देखकर तो हम दंग है भाई।

    जवाब देंहटाएं
  22. बहुत देर माथापच्ची करने के बाद आखिरकार हमने कोई पहेली जीत ही ली जिसका जवाब किसी ने नहीं दिया ..हमने गिन डाले कि नीले कलर के कुल ब्लॉगर भूरे कलर के कुल ब्लॉगर से थोडे ज्यादा हैं मगर वे भी हरे कलर के ब्लॉगर से कम ही हैं जबकि ...अरे छोडिए ..solution करने के तरीके से ही लग गया होगा आपको कि ..का कैलकुलेसन है विद करेक्ट टाइमिंग .....लाईये हमारे तीन लाख बीस हजार और अगला छ चालीस वाला पूछ डालिए ..आज तो हम करोडपति बनके ही निकलेंगे ...

    जवाब देंहटाएं
  23. आपने जो सम्मान दिया है , जो पहचान दी है ... उसके आगे अब कोई प्रश्न नहीं .
    कलम आज उनकी जय बोल , जो कलम के साथ , भावनाओं के साथ इस समूह में
    एक से नज़र आ रहे हैं

    जवाब देंहटाएं
  24. आदरणीय रवीन्द्र प्रभात जी
    नमस्कार !
    आपकी मेहनत तारीफ के काबिल है

    जवाब देंहटाएं
  25. बडा छोटा का तो पता नही अगर मोटा पतला का चुनाव हो तो कोई मेरे पासन भी नही बैठेगा समीर लाल जी भी नही

    जवाब देंहटाएं
  26. अजय जी,
    यह कैल्कुलेसन तो मैंने भी नहीं किया,आप तो सचमुच करोडपति बन गए, मगर चेक खत्म हो गया है, उधार रहेगा !

    जवाब देंहटाएं
  27. छोटे बनकर सीखने का आनंद ही कुछ और है.

    जवाब देंहटाएं
  28. रशिम प्रभा की टीप मेरी भी मानी जाए......


    आभार.

    जवाब देंहटाएं
  29. रविन्द्र जी आपका यह महती कार्य ब्लाग जगत के इतिहास में मील का पत्थर साबित होगा।

    आपको मैं सैल्युट करता हूँ।

    आभार

    जवाब देंहटाएं
  30. वरिष्‍ठ या भ्रष्‍ट
    या भ्रष्‍ट ही वरिष्‍ठ
    जो भी हों
    हमें तो लगते हैं
    दोनों ही गरिष्‍ठ

    पहले जो होते हैं वरिष्‍ठ
    बन जाते हैं भ्रष्‍ट
    फिर ....
    हम भ्रष्‍टन के भ्रष्‍ट हमारे

    सबसे ज्‍यादा पोस्‍ट लगाए
    या सबसे ज्‍यादा टिप्‍पणियां मारे
    आओ बंधु, गोरी के गांव चलें

    जवाब देंहटाएं
  31. एक सर्वाधिक सक्रिय हिन्‍दी ब्‍लॉगर
    ढाई अक्षर का जिसका नाम
    आता है ब्‍लॉगरों और ब्‍लॉगिंग के काम
    का नाम रह गया है
    जरा अपने अपने मन के अंदर झांकिए
    और जल्‍दी से बतलाइये
    वरना सब अधूरा ही रहेगा
    यह चुनौती रविन्‍्द्र भाई के लिए भी है
    आओ बंधु, गोरी के गांव चलें

    जवाब देंहटाएं
  32. रविन्‍द्र भाई, सिर्फ हाजरी चटका लगा रहा हूं, मेरे मन की टिप्‍पणी साथी लोग पहले ही दे चुके हैं।

    मेरा नाम आपके इस पोस्‍ट में है, हिन्‍दी ब्‍लॉगिंग के क्षेत्र में, मैं अपने आपको बड़ा-छोटा की श्रेणी में रखना नहीं चाहता, मैं अपनी धुन में अपनी क्षेत्रीयता में मगन हूं, किन्‍तु मुझे अफशोस है कि मेरे आगे पीछे कोई लाईन नहीं है।

    जवाब देंहटाएं
  33. पहले हमको यह बताया जाय कि हमको लाल रंग से क्यों नहीं रंगा गया ?

    .
    .
    .
    .
    .
    .
    अरविन्द जी बताएँगे कि भूरे से लाल क्यों ज्यादा जरूरी था ?
    .
    .
    कोई साजिश ?
    ई बात ठीक नहीं ?

    जवाब देंहटाएं
  34. मैं तो गिरीश पंकज जी के साथ हूँ.
    हम अपनी जवाबदेही याद रखें, समझें और अमल करें यही उम्मीद मैं हर चिट्ठाकार से करता हूँ.
    - विजय तिवारी ' किसलय'
    हिन्दी साहित्य संगम जबलपुर

    जवाब देंहटाएं
  35. हम तो पढने में ही थक गए। आप तो .....!

    जवाब देंहटाएं
  36. यह अथक परिश्रम ही प्रशसनीय है।
    बडे छोटे का हिसाब अनावश्यक है।

    जवाब देंहटाएं
  37. आप सभी का आभार , इस प्रशंसा के लिए , किन्तु मुझे तब सर्वाधिक ख़ुशी होगी जब आप मुझे कुछ और छूटे हुए ब्लोगर और ब्लॉग का नाम सुझायेंगे,क्योंकि मैं नहीं चाहता की इस वृहद् विश्लेषण में कोई सक्रीय ब्लोगर शेष रह जाए .....आप सभी का पुन: आभार !

    जवाब देंहटाएं
  38. आपकी लिस्ट में अपना नाम देख कर ही अपनी तो बल्ले बल्ले हो गई जी. (छोटे-बड़े के टंटे का टैम ही किसके पास है.)

    जवाब देंहटाएं
  39. आपने जिस तरह से मेहनत की है वह काबिल-ए-तारीफ है..सभी को एक साथ लाकर खड़ा किया। वरिष्ठ तो वरिष्ठ ही रहेंगे...सभी को सम्मान मिले तो और क्या चाहिए....आपकी मेहनत को सलाम

    जवाब देंहटाएं
  40. शायद मेरा छोटा सा नाम छूट रहा है ।

    जवाब देंहटाएं
  41. सुशिल जी,
    जोड़ दिया गया है आपका नाम भी ......और नाम सुझाएँ !

    जवाब देंहटाएं
  42. नाम गम जाएगा ... चेहरा ये बदल जाएगा ....
    .फिर कौन छोटा कौन बड़ा ...

    जवाब देंहटाएं
  43. आपका यह परिश्रम ब्‍लाग जगत के लिये सराहनीय है इस प्रयास के लिये बेहद आभार ...शुभकामनाओं के साथ ....।

    जवाब देंहटाएं
  44. आपके परिश्रम के आगे नत मस्तक हूँ। इतनी बडी लिस्ट पडःाना ही हमारे लिये बहुत श्रमसाध्य कार्य है। बडे छोटे उम्र से नही काम से होते हैं। ब्लाग जगत के लिये आपका प्रयास सदैव याद किया जायेगा। शुभकामनायें।

    जवाब देंहटाएं
  45. बड़े-छोटे का तो पता नहीं पर आपका यह प्रयास आपकी मेहनत, धैर्य और बल (ऐसी लिस्ट बनाना कोई हंसी खेल नहीं है) का 'जीता जागता' उदाहरण है।

    जवाब देंहटाएं
  46. अच्छे काम की चर्चा स्वत: हो जाती है. यह किसी वरिष्ठता य कनिष्ठता की मोहताज नहीं...आपका प्रयास वाकई सराहनीय है.

    जवाब देंहटाएं
  47. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  48. ----ग्यान व ग्यानी कनिष्ठ व वरिष्ठ कहां होता है.... आपके परिश्रम के लिये साधुवाद...

    जवाब देंहटाएं
  49. तब तो मैं पैदा भी नहीं हुई थी ब्लॉग जगत में ...........

    जवाब देंहटाएं

आपका स्नेह और प्रस्तुतियों पर आपकी समालोचनात्मक टिप्पणियाँ हमें बेहतर कार्य करने की प्रेरणा प्रदान करती हैं.

 
Top