जग में चार तरह के दानी
प्रथम श्रेणी के दानी वो जो पापकर्म करते रहते है
पर ऊपरवाले से डर कर ,दान धर्म करते रहते है
बेईमानी की पूँजी का ,थोडा प्रतिशत दान फंड में
गर्मी में लस्सी पिलवाते,कम्बल बँटवा रहे ठण्ड में
जनम जनम के पाप धो रहे ,गंगाजी की एक डुबकी में
पूजा ,हवन सभी करवाते ,लेकिन खोट भरा है जी में
लेकिन डर कर ,'धरमराज 'से ,धर्मराज बनने वाले ये,
छिपे भेड़ियों की खालों में ,इस कलयुग के सच्चे ज्ञानी
जग में चार तरह के दानी
निज में रखता कलम ,पेन्सिल ,कलमदान यह कहलाता है
कुछ पैसे गंगा में डालो , गुप्तदान यह कहलाता है
और तीसरे ढंग की दानी, कहलाती है चूहे दानी
कैद किया करती चूहों को , नाम मगर है फिर भी दानी
शायद दान किया करती है,आजादी का,स्वतंत्रता का
चौथी दानी,मच्छरदानी ,फहराती है ,विजय पताका
मच्छरदानी ,पर मच्छर को,ना देती है पास फटकने
रक्तदान से हमें बचाती ,रात चैन से देती कटने
चूहेदानी में चूहे पर,मच्छरदानी बिन मच्छर के ,
फिर भी दानी कहलाती है,यह सचमुच ही है हैरानी
जग में चार तरह के दानी
मदन मोहन बाहेती 'घोटू'
प्रथम श्रेणी के दानी वो जो पापकर्म करते रहते है
पर ऊपरवाले से डर कर ,दान धर्म करते रहते है
बेईमानी की पूँजी का ,थोडा प्रतिशत दान फंड में
गर्मी में लस्सी पिलवाते,कम्बल बँटवा रहे ठण्ड में
जनम जनम के पाप धो रहे ,गंगाजी की एक डुबकी में
पूजा ,हवन सभी करवाते ,लेकिन खोट भरा है जी में
लेकिन डर कर ,'धरमराज 'से ,धर्मराज बनने वाले ये,
छिपे भेड़ियों की खालों में ,इस कलयुग के सच्चे ज्ञानी
जग में चार तरह के दानी
निज में रखता कलम ,पेन्सिल ,कलमदान यह कहलाता है
कुछ पैसे गंगा में डालो , गुप्तदान यह कहलाता है
और तीसरे ढंग की दानी, कहलाती है चूहे दानी
कैद किया करती चूहों को , नाम मगर है फिर भी दानी
शायद दान किया करती है,आजादी का,स्वतंत्रता का
चौथी दानी,मच्छरदानी ,फहराती है ,विजय पताका
मच्छरदानी ,पर मच्छर को,ना देती है पास फटकने
रक्तदान से हमें बचाती ,रात चैन से देती कटने
चूहेदानी में चूहे पर,मच्छरदानी बिन मच्छर के ,
फिर भी दानी कहलाती है,यह सचमुच ही है हैरानी
जग में चार तरह के दानी
मदन मोहन बाहेती 'घोटू'
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
आपका स्नेह और प्रस्तुतियों पर आपकी समालोचनात्मक टिप्पणियाँ हमें बेहतर कार्य करने की प्रेरणा प्रदान करती हैं.