गांधी जयंती पर विशेष :

आईये हम मुल्क में सोच यह विकसित करें
एक व्यक्ति एक को हर रोज हीं शिक्षित करे ।

नौजवां के हाथ में केवल नहीं हो डिग्रियां-
नई सुबह हो सामने आज यह निश्चित करें ।

मुल्क जितना तुलसी का उतना ही रसखान का-
गली-मुहल्लों में यही बस भावना सिंचित करें ।

सच में जीना चाहते गांधी के आदर्श को -
वेकशों का इसकदर मन- प्राण न कुंठित करें ।

() रवीन्द्र प्रभात

5 comments:

  1. आईये हम मुल्क में सोच यह विकसित करें
    एक व्यक्ति एक को हर रोज हीं शिक्षित करे ।
    नौजवां के हाथ में केवल नहीं हो डिग्रियां-
    नई सुबह हो सामने आज यह निश्चित करें
    .....Gandhi Jayanti ke suawsar par sundar saarthak prastuti..
    ..sabko Gandhi jayanti kee haardik shubhkaamnayne

    जवाब देंहटाएं
  2. मुल्क जितना तुलसी का उतना ही रसखान का-
    गली-मुहल्लों में यही बस भावना सिंचित करें ।

    आईये हम मुल्क में सोच यह विकसित करें
    एक व्यक्ति एक को हर रोज हीं शिक्षित करे ।
    बहुत सुन्दर सन्देश है। आज इसी की जरूरत है। धन्यवाद।

    जवाब देंहटाएं
  3. आज इसी की जरूरत है। धन्यवाद।

    जवाब देंहटाएं
  4. आज इसी सन्देश की जरूरत है, धन्यवाद।

    जवाब देंहटाएं

आपका स्नेह और प्रस्तुतियों पर आपकी समालोचनात्मक टिप्पणियाँ हमें बेहतर कार्य करने की प्रेरणा प्रदान करती हैं.

 
Top