आज अपने आप में क्या हो गया है आदमी ,
जागने का वक़्त है तो सो गया है आदमी ।
भूख की दहलीज़ पर जगता रहा जो रात- दिन ,
चंद रोटी खोजने में खो गया है आदमी ।
यह हमारा मुल्क है या स्वार्थ का बाज़ार है ,
सेठियों के हाथ गिरवी हो गया है आदमी ।
पेट की थी आग या कि बोझ बस्तों का उसे ,
छोड़ करके पाठशाला जो गया है आदमी ।
कुर्सियों की होड़ में बस दौड़ने के बास्ते ,
नफ़रतों का बीज आकर बो गया है आदमी ।

() रवीन्द्र प्रभात



6 comments:

  1. अच्छी पंक्तियाँ है, पढ़कर अच्छा लगा,

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत ही सुंदर सामयिक कविता इन शब्दों में सब कुछ एक साथ आ गया…।

    जवाब देंहटाएं
  3. रवीन्द्र जी,

    अच्छा लगा पढ़कर ...दिल से सच्चाई कह रही है आपकी कविता ...बधाई

    जवाब देंहटाएं
  4. गागर में सागर वाली बात है. बहुत बढ़िया.

    जवाब देंहटाएं
  5. बहुत सुंदर . अच्छी भावनाओं के साथ, अच्छी रचना....बधाई !

    जवाब देंहटाएं
  6. कितनी बार लिखना पडेगा बहुत बढिया. हर बार आप बढिया ही लिख रहे है. इसलिए इस बार कह रहा हूं -----------भौत ब.....ढि.....या

    जवाब देंहटाएं

आपका स्नेह और प्रस्तुतियों पर आपकी समालोचनात्मक टिप्पणियाँ हमें बेहतर कार्य करने की प्रेरणा प्रदान करती हैं.

 
Top