एक ऐसा चिट्ठाकार जो व्यंग्य की चाशनी में डूबोकर जब साहित्य परोसता है तो फिर चखने वाले के होठों से आह निकालने के बजाये स्वत:वाह निकल जाता है .....!
एक ऐसा व्यंग्यकार जिसके व्यंग्य वाण से आहत व्यक्ति भी मुस्कुराने को विवश हो जाता है ....जो सबका दोस्त है दुश्मन किसी का नहीं ....दुश्मन है भी तो केवल खोखली व्यवस्था का .....! जो मशहूर है खुशमिजाजी के लिए हिन्दी चिट्ठाजगत में ।
जानते हैं कौन है वो?
वो है अविनाश वाचस्पति

चिट्ठाजगत में शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति हो जिस ने अविनाश वाचस्पति का नाम न सुना हो। अविनाश जी की उर्जा और स्फूर्ति जगजाहिर है । जिन विषयों पर वे लिखते हैं उसकी व्यापकता तारीफे काबिल है।
ब्लोगोत्सव-२०१० की टीम ने इस वार इस बहुचर्चित व्यंग्यकार को वर्ष का श्रेष्ठ व्यंग्यकार का खिताब देते हुए लोकसंघर्ष परिकल्पना सम्मान से सम्मानित करने का निर्णय लिया है ।

21 comments:

  1. अविनाश जी को कोटि कोटि बधाइयाँ और शुभकामनाएँ।

    प्रमोद ताम्बट
    भोपाल

    जवाब देंहटाएं
  2. Avinash jee ko bahut saree badhaaiyaan. unkee kalam yun hee teer chalaate rahe. shubhkamanaayen.

    जवाब देंहटाएं
  3. अविनाश जी को बहुत बहुत बधाई

    जवाब देंहटाएं
  4. अविनाश जी को बहुत बहुत बधाई

    जवाब देंहटाएं
  5. बहुत-बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएँ

    जवाब देंहटाएं
  6. हिंदी ब्लॉगिंग का आकाश,
    किसी से दूर नहीं, सबके हमेशा पास,
    मन की सुंदरता का उजास,
    कहते हैं जिसको सब अविनाश...

    अविनाश जी के प्रभामंडल से एक और कीर्ति जुड़ने की बधाई,

    रवींद्र जी और ब्लॉगोत्सव टीम २०१० का आभार...

    जय हिंद...

    जवाब देंहटाएं
  7. हिंदी ब्लॉग लेखकों से आग्रह - हमारीवाणी.कॉम

    ब्लॉग लेखकों का अपना ब्लॉग संकलक हमारीवाणी अभी साज-सज्जा की अवस्था पर है, इसलिए इसके फीचर्स पर संदेह करना उचित नहीं है. यह आपका अपना ब्लॉग संकलक है इसलिए यह कैसा दिखना चाहिए, कैसे चलना चाहिए, इन जैसी सभी बातों का फैसला ब्लॉग लेखकों की इच्छाओं के अनुसार ही होगा.

    Feedcluster संस्करण के समय प्राप्त हुए ब्लॉग जोड़ने के आवेदनों को नए संस्करण में जोड़ने में आ रही समस्याओं को ध्यान में रखते हुए हमारीवाणी के पूर्णत: बनने की प्रक्रिया के बीच में ही आप लोगों के सामने रखने का फैसला किया गया था.

    अगर आप अपना कोई भी सुझाव देना चाहते हैं तो यहाँ दे सकते हैं अथवा "संपर्क करें" पर चटका (click) लगा कर हमें सीधें भेज सकते हैं. आपके हर सुझाव पर विचार किया जाएगा.

    धन्यवाद!

    हमारीवाणी टीम</

    जवाब देंहटाएं
  8. श्री अविनाश जी को दिल की गहराइयों से करोड़ों-करोड़ों बधाईयाँ !! आपके आगे नतमस्तक हैं हम, आपको कोटिशः नमन !!!

    जवाब देंहटाएं
  9. aaj do dino ke baad aapaai meri badhai svikare . ham to aapko yah samman pahali visit me hi de chuke hai|

    जवाब देंहटाएं
  10. aaj do dino ke baad aapaai meri badhai svikare . ham to aapko yah samman pahali visit me hi de chuke hai|

    जवाब देंहटाएं
  11. हार्दिक बधाई स्वीकारें

    जवाब देंहटाएं

आपका स्नेह और प्रस्तुतियों पर आपकी समालोचनात्मक टिप्पणियाँ हमें बेहतर कार्य करने की प्रेरणा प्रदान करती हैं.

 
Top