जैसा कि आप सभी को विदित है कि पहली बार  विगत 27.08.2012 को लखनऊ में अंतर्राष्ट्रीय हिंदी ब्लॉगर सम्मलेन एवं परिकल्पना सम्मान समारोह  का आयोजन परिकल्पना डॉट कॉम और तस्लीम के संयुक्त तत्वावधान मे आयोजित हुआ, जिसकी रिपोर्टिंग प्रिंट मीडिया ने खुलकर की, प्रस्तुत है कुछ झलकियाँ -
हिन्‍दुस्‍तान टाइम्‍स, 8 अगस्‍त, लीड स्‍टोरी, पृष्‍ठ- 01
अमर उजाला /28.8.2012
राष्ट्रीय सहारा /28.8.2012
दैनिक जागरण /28.8.2012
दैनिक हिंदुस्तान /28.8.2012
Hindustan Times/28.8.2012 
आई नेक्स्ट /28.8.2012

डेली न्यूज एक्टिविस्ट /28.8.2012
कैनविज़ टाईम्स /28.8.2012
जनसन्देश टाईम्स/28.8.2012
राष्ट्रीय स्वरुप/28.8.2012
वायस ऑफ़ लखनऊ/28.8.2012
The Pioneer/28.8.2012
पायनियर /28.8.2012
श्री टाईम्स /28.8.2012
राष्‍ट्रीय सहारा उर्दू, पृष्‍ठ- 5 /28.8.2012
स्‍वतंत्र चेतना या चेतना विचारधारा दैनिक 28 अगस्‍त 2012

लिगेसी इण्डिया / सितंबर 2012 अंक 

25 comments:

  1. बधाई इस सफल आयोजन की ...
    प्रिंट मीडिया ने भी इसके महत्त्व को समझा और जाना ... ये रविन्द्र जी के भागीरथ प्रयास से ही संभव था ...

    जवाब देंहटाएं
  2. दि‍ल्‍ली वाले मीडि‍या के कानों पर भी जूं तो रेंगनी ही चाहि‍ए वर्ना अभी तक तो अपने घड़े हुए अंधे कुओं में छुपे बैठे हैं ये

    जवाब देंहटाएं
  3. बधाई
    कुछ नया सा हुआ है
    चाँद कुछ दिन का
    सूरज भी हुआ है
    आगे भी चमकता
    ही चला जाये
    लखनऊ की रोशनी
    देश की रोशनी
    हो जाये !

    जवाब देंहटाएं
  4. बेहतरीन प्रयास और बेहद सफल आयोजन बहुत-बहुत मुबारक हो!

    जवाब देंहटाएं
  5. Congratulations. We have to give bloggers direction and support. Felt really good to read this post.

    जवाब देंहटाएं
  6. अनुपम,अद्वितीय और अतुलनीय आयोजन रहा, पहली देश-विदेश के मूर्धन्य ब्लॉगर उपस्थित हुये भारत मेन, खासकर लखनऊ मे। शानदार सफलता की बहुत-बहुत बधाइयाँ !

    जवाब देंहटाएं
  7. ये रविन्द्र जी के भागीरथ प्रयास से ही संभव था ...!

    जवाब देंहटाएं
  8. सफल आयोजन के लिए बहुत बधाई।

    जवाब देंहटाएं
  9. बहुत बहुत बधाई रविन्द्र प्रभात जी और जाकिर अली रजनीश जी को इस सम्मलेन का सफलतापूर्वक समापन हुआ न्यूज़ पेपर में फोटोग्राफ्स देखकर बहुत ख़ुशी हुई है देर से पंहुचने का खामियाजा तो मुझ्र भुगतना ही पड़ा फिर भी अपने मित्रों को न्यूज़ पेपर में देखकर ख़ुशी हो रही है आप इसी तरह सफलता की ऊँचाइयों को छूते रहें यही मेरी मंगल कामना है |

    जवाब देंहटाएं
  10. बहुत - बहुत बधाई सहित शुभकामनाएं ...

    जवाब देंहटाएं
  11. इस सफल आयोजन के लिए बहुत बधाई

    जवाब देंहटाएं
  12. सफल आयोजन के लिए रवीन्द्र जी और जाकिर जी को बहुत२ बधाई,,,,मेरा एक अनुरोध कि किस ब्लोगर
    को किस कटेगरी के लिए सम्मान मिला ये लिस्ट आज
    तक जारी नही हुई,इसे डिटेल से बना कर परिकल्पना में पोस्ट करे,क्योकि सम्मान लेने वाले या उपस्थित लोगो के अलावा किसी के जानकारी नही मिल पाई,,,
    पेपर में समझ नही आ रहा है,,,,आशा है ध्यान देगें,,,,

    जवाब देंहटाएं
  13. भाई धीरेन्द्र सिंह भदौरिया जी!
    आपने प्रश्न तो बहुत सही उठाया है, मगर इसका उत्तर कभी नहीं मिलेगा।
    सच पूछा जाए तो आयोजकद्वय ने स्वयं को सम्मानित करवाने के लिए यह ड्रामा खेला था।
    मुझे तो भाई रणधीर सिंह सुमन के अतिरिक्त अन्य कोई भी आयोजक जिम्मेदार नजर नहीं आया।
    आयोजक भी वही, सम्मानदाता भी वही और सम्मान लेनेवाले अग्रणी भी वही। फिर शिकायत की गुंजाइस ही कहाँ है?
    हम तो शुभकामनाएँ ही व्यक्त कर सकते हैं और यही कहेंगे कि शुभकामनाएँ...शुभकामनाएँ...!

    जवाब देंहटाएं

आपका स्नेह और प्रस्तुतियों पर आपकी समालोचनात्मक टिप्पणियाँ हमें बेहतर कार्य करने की प्रेरणा प्रदान करती हैं.

 
Top