(दामिनी - एक नाम नहीं , अपनी ही आत्मा है - कभी हम उसे जीते हैं,कभी उसे थाम लेते हैं )
क्या हुआ है?
विलाप - कोई प्रथा नहीं है
जिसे निभाकर चल देना है
ना ही इन हादसों के लिए किसी रुदाली की ज़रूरत है !!!
पत्थर भी पिघलता है
तुम तो .................. इंसान हो
इंसानियत दिखाओगे ही
घर सबका होता है
आग लगाने से पहले सोचना
सब दिन न होत एक सामान
रश्मि प्रभा
==============================================================
दामिनी तुम जिंदा हो
दामिनी तुम जिंदा हो
हर औरत का हौंसला बनकर
न्याय की आवाज़ बनकर
वक्त की ज़रूरत बनकर
एकता की मिसाल बनकर
तुम लाखों दिलों में जिंदा हो
न्याय की उम्मीद बनकर
तुम जीवित हो दामिनी
हम सब के अंदर विश्वास बनकर
दामिनी
हमें तुम पर नाज़ है
व्यर्थ नहीं जाएगा
तुम्हारा बलिदान
यह इंसाफ़ की आवाज़ बनकर
सड़कों से सत्ता की गलियारों तक
फुटपाथ से लेकर महलों तक
दब चुकी
या दबा दी गई
जुबाँ का राज़ खोलेगा
हर दामिनी के आँसुओं की कीमत
दर्द का इलाज़
खून के एक एक बूँद का हिसाब
और अधिकारों का जवाब मागेगा
तुमने जो सहा दामिनी
उसे पूरे देश ने महसूस किया
अब ये हमारा दायित्व है
तुम्हें इंसाफ़ मिले
तुम जैसी हर दामिनी को इंसाफ़ मिले
और सबक मिले
ऐसे लोगों को
जो कभी
सत्ता के नशे में
कभी शराब के नशे में
तो कभी
ताकत के ज़ोर पर
अपनी मर्दानगी का रौब दिखाते हैं
उन्हें सबक मिलकर रहेगा
दामिनी बादल छंटने को हैं
नई सुबह आने को है
वो आकर रहेगी
हमारा संकल्प पक्का है
वह डगमगाएगा नहीं
झुकेगा नहीं
हारेगा नहीं
दामिनी
तुम हमारी हिम्मत बनकर
अन्याय को ललकारती रहोगी
हम सबके बीच
अपने होने का एहसास कराओगी
तुमने हम सबको
पूरे देश को जोड़ दिया है
एक कर दिया है
अब लोग
छोटा-बड़ा, गरीब-अमीर
ऊँच-नीच, जाति धर्म भूलकर
एक हो चुके हैं
तुमने बता दिया
हमारी ज़रूरतें एक हैं
हमारा दर्द एक है
हमारे विचार एक है
हमारी आवाज़ें एक है
हमारा जज़्बा एक है
आँसुओं का सबब एक है
हमें इंसाफ़ भी एक चाहिए
सिर्फ ओ सिर्फ एक
सजा ए मौत..
नादिर खान
.....तूने मुझे शर्मसार किया ...
'पुत्रवती भव'
रोम रोम हर्षित हुआ था -
जब घर के बड़ों ने -
कोख में आते ही -
तेरी ही कल्पनाओं में सराबोर!
बड़ी बेसब्री से काटे थे वह नौ महीने ...
तू कैसा होगा रे-
तुझे सोच सोच भरमाती सुबह शाम!
बस आजा तू यही मनाती दिन रात ......
गोद में लेते ही तुझे-
रोम रोम पुलक उठा था -
लगा इश्वर ने मेरी झोली को आकंठ भर दिया था !!
-------------
आज.....
तूने ...मेरी झोली भर दी !
शर्म से...
उन गालियों से-
जो हर गली हर मोड़ पर बिछ रही हैं ...
उस धिक्कार से -
जो हर आत्मा से निकल रही है ...
उस व्यथा से -
जो हर पीडिता के दिल से टपक रही है ...
उन बददुआओंसे -
जो मेरी कोख पर बरस रही हैं ....!
मैंने तो इस इंसान जना था -
फिर - यह वहशी !
कब ,क्यूँ , कैसे हो गया तू ...
आज मेरी झोली में
नफरत है -
घृणा है -
गालियाँ हैं -
तिरस्कार है - जो लोगों से मिला -
ग्लानि है -
रोष है -
तड़प है-
पछतावा है-
जो तूने दिया !!!
जिसे माँगा था इतनी दुआओंसे -
वही बददुआ बन गया !
तूने सिर्फ मुझे नहीं -
' माँ' - शब्द को शर्मसार किया .....
सरस दरबारी
लिखने से अच्छी है ख़ामोशी ,
केवल शब्दों
और अक्षरों के सहारे
व्यक्त नही करना चाहता
आक्रोश ,संवेदनाएं
चाहता हूँ
वे सभी अक्षर और शब्द
जो उबल रहे हैं
मेरे और आपके भीतर
क्रांति बनकर बाहर आयें
वे सभी
जो केवल झंडा लेकर कर रहे हैं
बदलाव की मांग
मैं देखना चाहता हूँ
बदलाव उनकी भाषा की व्याकरण में
औपचारिकता के नाम पर
लिखने से अच्छी है
ख़ामोशी ,
खामोश मनुष्य के भीतर भी दबी रहती है
एक बीज कविता ......
नित्यानंद गायेन
यह आग फैलनी चाहिए –
१)
हे सृजनहार
पूछती हूँ मैं
एक सवाल
क्यों लिख दी
जन्म के साथ
मेरी हार ?
सौंदर्य के नाम पर
दी मुझे दुर्बलता
सौंदर्य का पुजारी
कैसी बर्बरता !
इंसां के नाम पर
बनाए दरिंदे
पुरूष बधिक
हम परिंदे
नोचे-खसोटें
तन, रूह भी लूटें
आ देख
कैसे, कितना हम टूटे !
२) इनकार है
सदियों से रिसी है
अंतस में ये पीड़
स्त्रीे संपत्ति
पुरूष पति
हारा कभी जुए में
हरा सभा में चीर
कभी अग्निपरीक्षा
कभी वनवास
कभी कर दिया सती
कभी घोटी भ्रूण में साँस
क्यों स्वीकारा
संपत्ति्, जींस होना
उपभोग तो वांछित था
कह दे
लानत है
इस घृणित सोच पर
इनकार है
मुझे संपत्ति होना
तलाश अपना आसमां
खोज अपना अस्तित्वत
अब पद्मि नी नहीं
लक्ष्मी बनना होगा
जौहर में स्वदाह नहीं
खड्ग ले जीना होगा
३)
शस्त्र ही तेरा शृंगार
हर शब्द हुंकार है
हर शब्द ललकार
शक्ति् का निनाद है
बदलाव का शंखनाद
बहुत सहे आघात
करना है प्रतिघात
कुंकुम, महावर नहीं
शस्त्र ही तेरा शृंगार
दामिनी की तरह
हर स्त्री को लड़ना है
नहीं मुँह ढाँप
अनाचार सहना है
केवल नारे, मोमबत्ती नहीं
अब लड़ कर दिखाना है
काल हूँ तेरी
हर वहशी को बताना है
- सुशीला श्योराण ‘शील’
सभी रचनाएँ दिल को छू गयीं...!
जवाब देंहटाएंदामिनी हमेशा हमारे दिलों मे ज़िंदा रहेगी एक मिसाल बनकर-उसकी ज़िंदगी अनमोल है, वो अमर है! हमारे इरादों की शक्ति है , हमारे दिलों में धधकती आग है...
~सादर!!!
dil ko chhuti rachnayen..
जवाब देंहटाएंjo hua wo bhyawah tha.. !!
बेहद गंभीर रचनायें।
जवाब देंहटाएंसभी रचनाएँ भावपूर्ण ..सार्थक प्रयास .शुक्रिया आप सभी का
जवाब देंहटाएंकोई गम्भीर तो कोई मर्मस्पर्शी ....किंतु सभी एक प्रतिज्ञा के साथ समाज को प्रेरित करती हुयीं .... हमारे उत्तरदायित्वों और प्रतिबद्धता को पुनः रेखांकित करती हुयीं।
जवाब देंहटाएंदामिनी तो अपना उद्देश्य पूरा करके चली गयी, अब हमें अपने उद्देश्य को परिणाम तक पहुँचाना है। यह आग जलती रहनी चाहिये। सभी संवेदनशील हृदयों और उनकी लेखनी को मेरा विनम्र नमन!