एक मुट्ठी बादल एक मुट्ठी फुहार कुछ कदम गीली मिट्टी - हम और तुम और .... देखो तो, पढ़ो तो, जानो तो कौन है :

बुद्ध का चेहरा
जब रात काली छाई थी

भटके-बहके हम
अँधेरे में हाथ मारते थे

एक चेहरे पे उगा था सवेरा
और उस चेहरे पे साफ़-साफ़
लिखा था कि-
मानवता से बड़ा कोई
धर्म नहीं.

सुबह
गीतों में
सुरों में
जगती हुई सुबह
पर्दॉ पे फिसलती
चहचाहटॉ में खुलती

खूबसूरत नहीं
तुम्हारे पास हूँ,
तुम्हें छू सकती हूँ,
पर ये उतना खूबसूरत नहीं;
जितना खूबसूरत
तुम्हें पाने का ख्वाब था.

काबुलीवाले, ओ काबुलीवाले !
ना मुल्क की खबर
ना जुबां की सरहद.
उसका गली में आना
और इधर मिनी का चिल्लाना-
काबुलीवाले, ओ काबुलीवाले.
सूखा मेवा, नम जज़्बात
सालों दो शिकम
की खुराक बने रहे !

नमक
थोडा रोना लाजिम है ,
थोडा गम मनाना भी . .
पता तो होगा तुम्हें
कि बिना नमक की सब्जी
किसी को नहीं भाती !

दीपशिखा वर्मा
याद आती होंगी न मेरी.. वो दो पैसे की बातें!
http://intihajagjitsingh.blogspot.com/
==================================================================

दीपशिखा जी की मासूम रचनाओं के बाद आईए उन्नीसवें दिन के द्वितीय चरण के कार्यक्रमों की ओर चलते हैं 

ARCHIVE: PAGE 1

hug (1)

खुशबू जैसे लोग ..

कहानी: और अचानक घडी ने आवाज़ दी.. और दो छोटी छोटी चिड़ियों ने अचानक इक छोटा सा दरवाज़ा खोला...
embracing-life

बह जाने दो

तेरी खामोश आवाज सुनने की कोशिश करता रहा . प्रयत्न से सुनना साँसों को. और थाह लेना भारी मन की. गहरी...
franciszek_zmurko_-_in_delightful_dream

अपना दुख जब छोटा लगता है

(संस्मरण ) कभी कभी किसी का दुख देख कर अपना दुख बहुत छोटा सा लगने लगता है इस लिये सब के साथ कोई दुखदायी...
kursiyan

कुर्सियां तो हैं महज़ हस्तांतरण

मौन स्वर है सुप्त हर अंतःकरण सत्य का होता रहा प्रतिदिन हरणरक्त के संबंध झूठे हो गए काल का बदला...
Ink Drawing - Mother feeding milk to her Baby

छाछ और दूध

वह स्टाफ रूम में पानी के गिलास लेकर जा रही थी और उसके आँचल से टप टप करके दूध टपकने लगा. उसका कलेजा...
इसी के साथ विदा दीजिये, मिलते हैं कल फिर ११ बजे परिकल्पना पर 

15 comments:

  1. एक चेहरे पे उगा था सवेरा
    और उस चेहरे पे साफ़-साफ़
    लिखा था कि-
    मानवता से बड़ा कोई
    धर्म नहीं.

    बेहतरीन प्रस्‍तुति ।

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत बढिया आयोजन चल रहा है………शानदार लिंक्स्।

    जवाब देंहटाएं
  3. एक माह बीत जाने के बाद भी उत्सव की गरिमा को बनाए रखना अपने आप में गौरव की बात है,रवीन्द्र जी,रश्मि जी और उत्सव से जुडी समस्त टीम को मेरा साधुवाद !

    जवाब देंहटाएं
  4. वाह बहुत खूब,एक से बढ़कर एक...आभार !

    जवाब देंहटाएं
  5. बेहतर पोस्ट,अच्छी प्रस्तुति....इन रचनाओं को पढ़वाने के लिए आभार !

    जवाब देंहटाएं
  6. भोर की भांति भीगी भीगी, खुबसूरत कवितायें हैं...
    "भोर....
    जिसके उजले आकाश पर
    साफ़-साफ़
    लिखा है-
    मानवता से बड़ा कोई
    धर्म नहीं."

    सादर बधाई एवं आभार...

    जवाब देंहटाएं
  7. वाह बहुत मासूम सी क्षणिकाएँ हैं ...बेहतरीन प्रस्तुती

    जवाब देंहटाएं
  8. सभी रचनाएँ बहुत सुन्दर हैं
    खुबसूरत नहीं ने दिल को छु लिया

    जवाब देंहटाएं
  9. आज अचानक महसूस होने लगा जैसे हम उत्सव मे बैठे हैं और सामने ही छोटी स्क्रीन पर नई नई रचनाएँ प्रस्तुत की जा रही हों...परिकल्पना टीम को शुक्रिया और ढेरों शुभकामनाएँ ...

    जवाब देंहटाएं

आपका स्नेह और प्रस्तुतियों पर आपकी समालोचनात्मक टिप्पणियाँ हमें बेहतर कार्य करने की प्रेरणा प्रदान करती हैं.

 
Top