मैं समय ... सतयुग द्वापर युग और कलयुग .... मैं चलता रहा हूँ , देखता रहा हूँ . सत्य असत्य से परे , सही गलत से परे मैं विभक्त होता रहा हूँ - कभी सुनी हैं मेरी सिसकियाँ ? मैं नहीं रुकता , क्या तुमने ठहर कर सोचा है कभी ? मैं तो आगे बढ़कर भी ठहरा हूँ और देख रहा हूँ =
अश्रुसिक्त हाथ जोड़े
आँखों में एक ही प्रश्न लिए
आज तलक भरत के पास खड़ी है ....
'मौन तोड़
मेरी आँखों में आँखें डाल बोल भरत
क्या मैं हर माँ से अलग हूँ ?
मन्थरा ने अपनी जगह से जो कहा
क्या वह सबके मन में नहीं था
या आज नहीं है ?
कौशल्या को किस बात पे उद्विग्न होना था
उसके आगे तो वह पलड़ा आया ही नहीं
जो मेरे आगे था
उम्र का फर्क था ही कितना तुम चारों में ?
प्रसूति गृह में हम तीनों थीं
क्षणांश के अंतराल में तुम सब थे
पर जब बचपन के मनमोहक दृश्य ठुमकने लगे
तो सब राम के पीछे थे
क्योंकि राम दशरथ को अधिक प्रिय थे
बोल भरत क्या दौड़ते दौड़ते तुम नहीं ठिठकते थे
जब अपनी माँ को भी राम के पीछे देखते थे ?
क्यूँ नहीं बुलाया तेरे पिता ने राज्याभिषेक से पूर्व तुम्हें
क्या मन्थरा उनके भीतर नहीं थी ?
नारी साधारण हो , रानी हो या महारानी
'माँ' के रूप में वह सिर्फ असाधारण माँ होती है
जानवरों को देख लो
माँ के रूप में कितने सतर्क
कितने भयानक हो उठते हैं !
मैं भी माँ थी भरत
कितनी बार चाहा - खीर का कटोरा पहले तुम्हें दूँ
पर दशरथ की हँसी राम थे
तो मैंने पत्नी धर्म निभाया
हर बार पहले राम को गले लगाया !!!
मन्थरा तो यूँ हीं कारण बन गई
दरअसल उसने मुझे
मेरे ही मन को समझाया !
............
कोप भवन में मैंने सिर्फ तुम्हारे लिए राज्य माँगा था
दशरथ की प्रतिक्रिया ने उनको बाकी वचनों से बाँधा था
होनी कुछ ऐसे खेल खेलेगी
भरत मुझे इसका भान नहीं था ...
..........
दशरथ की मौत ने मुझे कलंकिनी बना दिया
और तू भी समाज के चक्रव्यूह में फंस गया
तू कहे न कहे मैं जानती हूँ
यमुना की लहरों में मैं ही तुम्हें नज़र आती हूँ
पर आखिर कब तक तू खुद को सज़ा दे
मुझे सज़ा देगा
स्वार्थी समाज की हर माओं से पूछ
क्या उसके अन्दर मैं नहीं ?
........
मैं कुछ नहीं चाहती भरत
दुनिया की बातों , ग्रन्थ में उधृत अपने चरित्र से
मुझे कोई शिकायत नहीं
बस मेरी एक ख्वाहिश है -
तू मेरे गले लग जा
जिसे हर बार बचपन की उपलब्धियों में
मैंने राम को दिया था !
.....
अगर उसी दिन मैंने खुद को न मारा होता
तो मैं जानती हूँ भरत
तू मेरा होता !!!'
=======================================================================
=======================================================================
मैं रश्मि प्रभा
समय की अंतर्ध्वनियों से
आपको मुखातिव करती हुई
अब ले चल रही हूँ
कार्यक्रम स्थल की ओर
जहां पहले चरण में उपस्थित हैं -
वेब दुनिया डोट कॉम की प्रखर लेखिका और पत्रकार स्मृति जोशी जी
जीवन के रंगमंच से चाँद के पार का अनुभव करती हुई
अंधविश्वास की बजाये उद्देश्यमूलक साहित्य सृजन की बात कर रहे हैं श्री कृष्ण कुमार यादव ,साक्षात्कार स्तंभ के अंतर्गत
देखिये मनोरंजन स्तंभ के अंतर्गत आने वाली फिल्म बुड्ढा होगा तेरा बाप का ट्रेलर पहली बार किसी ब्लॉग पर
............पढ़ते रहिये परिकल्पना, मिलती हूँ एक विराम के बाद
बस मेरी एक ख्वाहिश है -
जवाब देंहटाएंतू मेरे गले लग जा
जिसे हर बार बचपन की उपलब्धियों में
मैंने राम को दिया था !
सशक्त भावों के साथ अनुपम प्रस्तुति ।
एक मां के मन के परतों को खोलती,यथार्थ से रूबरू करती रचना.
जवाब देंहटाएं"मैं रश्मि प्रभा
जवाब देंहटाएंसमय की अंतर्ध्वनियों से
आपको मुखातिव करती हुई
अब ले चल रही हूँ"
इसी तरह सैर कराते रहे
नए मंजर दिखाते रहे
खुशकिस्मत हैं वो
जिनके साथ आप हैं
यूँ ही ज़िन्दगी जीते रहे
रोंगटे खड़े हों गए पढ़ कर
जवाब देंहटाएंआभार
नाज़
मुझे कोई शिकायत नहीं
जवाब देंहटाएंबस मेरी एक ख्वाहिश है -
तू मेरे गले लग जा
जिसे हर बार बचपन की उपलब्धियों में
मैंने राम को दिया था !
bahut unnat vichaar liye...
behtareen abhivyakti...
अद्भुत!!
जवाब देंहटाएंखूबसूरत कविता... प्राचीन पात्रों की समीक्षा हो रही है इस कविता में... परिकल्पना परिपक्व हो रही है...
जवाब देंहटाएंकैकयी के भावों का ऐसा अद्भुत वर्णन ... वाह ...!
जवाब देंहटाएंआज जो आपने लिखा है कैकयी की व्यथा के रूप में यह मेरे मन में कई बार आई है ... एक रचना लिखी भी थी काफी पहले भरत विलाप .. कभी पोस्ट करुँगी ...
जवाब देंहटाएंबहुत सशक्त रचना ..सोचने के लिए बिंदु देती हुई ..आभार
कैकयी के गहरे अंतर्मन में दबी भावनाओं की अनूठी अभिव्यक्ति ..एक स्त्री , पत्नी , सौतेली माँ के रूप में चाहे उसका चरित्र कितना ही निंदनीय हो , मगर माँ के रूप में वह आम स्त्री से अलग कैसे हो सकती थी !
जवाब देंहटाएंकैकेयी के रूप में आपने हर माँ के मन की सुषुप्त महत्वाकांक्षाओं की बड़ी सुन्दर अभिव्यक्ति की है ! सदियों से तिरस्कृत और धिक्कारी गयी कैकेयी के इस मानवीय कातर रूप ने स्तब्ध कर दिया है ! आपकी लेखनी को नमन ! बहुत ही सुन्दर प्रस्तुति है ! बधाई स्वीकार करें !
जवाब देंहटाएंkaikeyi ki is vyathaa ko yoon varnit karna aap kee hi visheshta hai
जवाब देंहटाएंaur ap ke bhavuk man ki daleel bhee
bahut sundar !!!
यथार्थ से रूबरू करती अनुपम प्रस्तुति ।
जवाब देंहटाएंरामायण में एक मात्र कैकेयी ही ऐसी पात्रा थी जो समर्पण का पर्याय थी, बहुत सुन्दर !
जवाब देंहटाएंहिंदी ब्लॉगजगत की खुबसूरत कल्पनाओं में से एक है यह परिकल्पना, अनुपम प्रस्तुति !
जवाब देंहटाएंब्लॉगोत्सव अपने लक्ष्य को प्राप्त करे, यही है शुभकामनाएं !
जवाब देंहटाएंबहुत-बहुत बधाईयाँ और शुभकामनाएं !
जवाब देंहटाएंएक अलग धरातल पर, अलग दृष्टिकोण से रची गयी रचना... सादर...
जवाब देंहटाएंwah!!
जवाब देंहटाएंसुन्दर भाव और अभिव्यक्ति के साथ शानदार और लाजवाब रचना! उम्दा प्रस्तुती!
जवाब देंहटाएंकैकेयी की व्यथा एक माँ की व्यथा है जिसे अपने ही बेटे ने तिरष्कृत किया | कैकेयी की ख्वाहिश को कवयित्री ने सुन्दर शब्दों में व्यक्त किया है :
जवाब देंहटाएंतू मेरे गले लग जा
जिसे हर बार बचपन की उपलब्धियों में
मैंने राम को दिया था !
ek maa ke man ki sacchayi to yahi hai baki haalaat aage ja kar kaise bhi bigad gaye aur ban gaye aur itihas kaisa bhi racha gaya....ye naseeb ki baat bhi ho sakti hai.
जवाब देंहटाएंsunder marmik chitran kiya aapne kekayi ka.
बेहद सशक्त रचना.
जवाब देंहटाएंbahut khub likha hai..."SAKET" ki panktiyaan yaad ho aayin...
जवाब देंहटाएं:)
नारी साधारण हो , रानी हो या महारानी
जवाब देंहटाएं'माँ' के रूप में वह सिर्फ असाधारण माँ होती है
नवीन दृष्टिकोण उकेरती रचना ..
बहुत सुन्दर
जवाब देंहटाएंबहुत ही अदभुत रचना ..
जवाब देंहटाएंTHE GREAT STORY AND THE GREAT PATRA
जवाब देंहटाएंवाह !
जवाब देंहटाएं