मैंने हर काल खंड को भोगा है और महसूस की है उस खंड की सृजनात्मकता को ...मेरे पन्नों में दर्ज है हिंदी का पूर्वार्द्ध, उत्तरार्द्ध ....छायावाद , प्रयोगवाद, प्रगतिवाद , समाजवाद आदि आदि, किन्तु एक बात जो सभी परिवेश में मुझे दिखी है वह है सृजनात्मकता के मायनों की साम्यता !
चाहे कोई भी काल-खंड रहा हो-
कवि को कविधर्म निभाने की दिशा में अपने सूक्ष्म भाव को व्यक्त करने हेतु इन्द्रिय ग्राह्य शब्दों का बड़ा ही सटीक प्रयोग करना पडा है, क्योंकि उसके एक-एक शब्द पूरे प्रकरण में इस प्रकार फिट रहते हैं कि उनके संधान पर कोई अन्य पर्यायवाची शब्द रखने से पूरी की पूरी भाव श्रृंखला भरभरा जाती है .
निष्कर्ष में यही कहा जा सकता है कि टूटते हुए मिथक और चटकती हुई आस्थाओं के बीच कविता कथ्य-शिल्प और भाव तीनों ही दृष्टिकोण से श्रेष्ठता कि परिधि में आ जाए तभी काव्य की सार्थकता है , अन्यथा नहीं . शब्दों की उपयुक्तता को ही ध्यान में रखकर पाश्चात्य विचारक कालरिज ने कविता को " श्रेष्ठतम शब्दों का श्रेष्ठतम क्रम" कहा है .
आज आयोजक ने कई श्रेष्ठ कवियों/कवयित्रियों को इस उत्सव में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है , उनकी कविताओं का वाचन करें इससे पहले आईये चलते हैं श्री अरविन्द श्रीवास्तव के पास यह जानने के लिए कि अंतरजाल पर कवियों की विश्राम स्थली कहाँ-कहाँ है .....यहाँ किलिक करें
उत्सव जारी है मिलते हैं एक अल्पविराम के बाद
bahut khoob!!!
जवाब देंहटाएंआईये... दो कदम हमारे साथ भी चलिए. आपको भी अच्छा लगेगा. तो चलिए न....
जवाब देंहटाएंअच्छा लगा ...बधाई !
जवाब देंहटाएं