अगर कैकेयी ने अपने दो वर नहीँ माँगे होत्ते 
तो श्रवण के माता-पिता का श्राप कैसे फलता !
अगर सीताहरण न होता 
तो हनुमान नहीं मिलते 
समुद्र पर सेतु निर्माण न होता 
विभीषण और कुम्भकरण का फर्क नहीं ज्ञात होता !
…… 
हर प्रयोजन के पीछे और आगे एक सत्य है और उससे जुड़ी अनगिनत काल्पनिक कहानियाँ  …  
…………………………………। 
सत्य कुछ भी हो सकता है, बस झूठ नहीं होता वह - 

             रश्मि प्रभा 


"टोनही" एक गंभीर विषय-आपको एक सत्य घटना की ओर ले चलता हूँ,!!!!!!

ब्लॉ.ललित शर्मा



कल  का हमारा गंभीर विषय था कि बेसहारा गरीब औरतों को ही "टोनही" क्यों ठहराया जाता है? "टोनही"यह एक गंभीर विषय है, इसके सभी पहलुओं पर ब्लॉग जगत में चर्चा होनी चाहिए, पहली टिप्पणी संगीता पूरी जी की आई उन्होंने कहा कि-बिल्‍कुल आसान सी बात है .. परिस्थितियों की मार से ही बचपन से संघर्ष करते करते जिन बिचारियों के चेहरे पर रौनक या शरीर में ताकत नहीं रह जाती .. जिन लाचारों की मदद करने को समाज का कोई व्‍यक्ति आगे नहीं आ सकता .. उन्‍हें ही तो निशाना बनाकर बैगा अशिक्षित जनता पर अपना विश्‍वास बनाए रख सकता है !!गोदियाल जी ने कहा -अशिक्षित और मूर्ख लोग इसकी जड़ है ! मगर अफ़सोस कि जिन इलाको में ये घटनाएं होती है वझा कोई तो पढ़े लिखे होंगे, वे आगे क्यों नहीं आते ? जी.के.अवधिया जी ने कहा कि-यही तो विडम्बना है कि सताया निर्बल को ही जाता है। वो कहते हैं ना "गरीब की लुगाई सबकी भौजाई" बचपन में मैंने ऐसे समृद्ध औरतों को भी देखा है जिन पर टोनही होने का आरोप लगाया जाता था किन्तु उन्हें सताना तो दूर, उनके या उनके परिजनों के सामने लोग उन्हें टोनही कहने साहस भी नहीं कर सकते थे। हमेशा से गरीब निर्धन, परित्यक्ता, अकेली, स्त्री ही इसका शिकार क्यों होती है? यही तंत्र-मंत्र, झाड़-फूंक, जादू-टोना का काम तो वो बैगा-तांत्रिक भी करता है. उसके साथ कभी भी यह व्यवहार क्यों नही होता? इसी पर आगे चलते हुए मै आपको एक सत्य घटना की ओर ले चलता हूँ,!!!!!!
एक दिन मेरे पास घर पर मेरे मित्र ह्रदय लाल जी आये, कुछ बदहवास से लग रहे थे पेशे से हिन्दी के व्याख्याता  हैं, मुझे कहने लगे कि ' जल्दी चलो महाराज! मेरी बहन का मर्डर हो गया है. मैंने पूछा कहाँ ? उहोने कहा कि "गनौद" में, गनौद एक गांव है जहाँ की आबादी लगभग २००० के आस-पास होगी, वे बोले जल्दी चलो! आप जावोगे तो थानेदार लिखा पढ़ी सही करेगा, आपकी पहचान का है, मै उनके साथ उस गांव में पहुंचा तो दोपहर का समय था,सन्नाटा छाया हुआ था. बीच रस्ते में एक महिला की लाश पड़ी थी. उसकी उम्र शायद ५०-५५ साल के आस-पास रही होगी. उसका पति और कुछ परिवार वाले ही वहां पर थे. उसके पति ने बताया कि हम दोनों घर से ब्यारा (जहाँ फसल काट कर रखी जाती है -खलिहान) जा रहे थे,(उनका घर खलिहान से कोई १०० मीटर दूर होगा) तभी हमारे घर के सामने रहने वाला एक लडका सामने से सामने से टंगिया(कुल्हाडी) लेकर आया और बोला-तू टोनही है और तुने मेरे को टोनहा दिया (जादू-मंतर कर दिया) मै तेरे को जिन्दा नहीं छोडूंगा कहकर-उसके सर पर टंगिया का चार पॉँच वार कर दिया. जिससे वो स्त्री वही पर गिर गई और उसके प्राण पखेरू उड़ गए.

अब उस लड़के ने इसके बाद क्या क्या वो भी सुन लीजिए. उस स्त्री की हत्या करने के बाद वह लड़का अपने घर के पीछे बने तालाब में इतमिनान से अपने टंगिया से सारा खून धोकर घर आता और खाना बनाकर खाकर अपने घर में ही सो जाता है. हत्या करके भागने की कोशिस नहीं करता. एक हत्या की उसने निर्भय होकर, इसके पीछे उसकी कौन सी मानसिंक स्थिति काम कर रही थी? यह लड़का पढ़ा लिखा था, एम्.काम. का स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त था. बस किसी के कहने-सुनने से उसके मनोमस्तिष्क में एक बात बैठ गई थी कि उसके घर के सामने रहने वाली औरत"टोनही" है, और उसने मेरे ऊपर कुछ जादू टोना कर दिया है. जिससे मेरी नौकरी नहीं लग रही है या नौकरी नहीं मिल रही है. इसकी परिणिति एक निर्दोष की हत्या के रूप में हुई. वह भी दिन दहाड़े और सरे-आम.जब पुलिस उस लडके को पकड़ने आई तो उसने कहीं भागने की कोशिश किये बिना हथियार सहित आत्म समर्पण कर दिया. मै जब उससे थाने में मिला तो बहुत ही शांत था जैसे उसने कोई बहुत बड़ा पुण्य का काम किया है और गांव वालों को बहुत बड़ी भारी विपदा से बचाया है.

अब हम इधर उस वृद्धा की पारिवारिक परिस्थितिओं पर  गौर करते  हैं, तो पता चलता है कि उसके दो लड़के हैं, एक सरकारी नौकरी में है, गांव से बाहर रहता है, उसको माता पिता से कोई लेना देना नही है,गांव भी नही आता है, दूसरा लड़का है वो भी दुसरे शहर में आर.एम्.पी. डाक्टरी करता है, उसकी शादी के बाद वो भी गांव और माता पिता से कोई सम्बन्ध नहीं रखता. इस तरह दोनों पति-पत्नी अकेले रहते थे और जो ५-६ एकड़ खेती थी उसको बोते-खाते थे. एक तरह से वे खुद का सहारा खुद ही थे पुरे गांव वालों को पता था कि इसके लड़कों अब आना-जाना छोड़ दिया है. वे हमारे सामने वृद्धा की हत्या होने के बाद है पहुंचे.

एक थी सुधा ---आखिर उसका कसूर क्या था 

My Photo

दिव्या शुक्ला 


बात बीस साल पहले की है इसी लखनऊ का केस है -----
-----मेरी बहुत खास दोस्त जो वकील है अक्सर मै उसके घर जाती रहती थी
- मुझे केस फ़ाइल पढ़ने में बहुत रूचि थी
------जब भी उसके पास जाती जरुर देखती ----
एक फ़ाइल उठाई ही थी अचानक वो बोल पड़ी
------अरे दिव्या देख ये तेरे ही शहर की लड़की थी
मायके का नाम सुना तो फ़ाइल छोड़ उसी से सारी बात पूछी
------बहुत अपसेट थी वो गुस्सा और दुःख दोनों भरा था
उसके मन में बोली ----कुछ नहीं कर पाई मै
---------मुझे पता था वो बहुत मजबूत है कुछ भी कर सकती है
वो कैसे ये बोल रही है ----जो कुछ भी वो बोली
------मै स्तब्ध सुनती गई ---गुस्से में बड़बड़ाती जा रही थी
कैसे बाप है वकील है भाई इंजीनियर एक भाई वकील
------और बेटी को मरने को छोड़ दिया
इसी लखनऊ शहर में शादी हुई थी सुधा की
-------बिजनेस था ससुराल वालों का कपड़े का
बहुत परेशान करते थे उसे --एक बेटा भी था साल भर का
-------मायके भेज दिया था उसे ---कुछ महीनों बाद
लखनऊ में ही तलाक का केस दर्ज हुआ
-----ये केस मेरी दोस्त के पास आया
फाइनल डेट के दिन ---जज ने पति पत्नी दोनों को बुलाया
------और एकांत में आखिरी बार बात करने को कहा
तलाक फाइनल हो चुका था ---पर न जाने क्या कहा उस आदमी ने
-------सुधा ने तलाक का केस वापस ले लिया
और वापस ससुराल चली गई -----बाप भाई गुस्से में वापस हो गये
-----यहाँ तक तो बात ठीक थी ---उसके बाद का किस्सा सुन कर
मेरा रोम रोम सिहर उठा न जाने कितनी रात न सो पाई मै
-----पता चला उसके बेटे का मोह दिला कर ले गये थे वो लोग
और वो बावली नहीं जानती थी उसकी नियति क्या थी
-----उसे ले जाकर उन राक्षसों ने ऊपर छत पर टिन की छत के नीचे
पैरों मे कुत्ते की जंजीर बाँध कर रखा था ----जाड़े गर्मी बरसात सब वही
----पहनने को सिर्फ दो कपड़े --पेटीकोट और ब्लाउज -जाड़े में फटी चादर -----खाने को चौबीस घंटे में सिर्फ सूखी एक या दो रोटी --
---दो ग्लास पानी ---लगभग साल भर ही बीता
वह हड्डियों का ढांचा भर रह गई बस - अठारह बीस किलो का वज़न
-----और एक दिन मुक्त हो गई इस यंत्रणा से ---
पैसे के बल पर पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट बनी
---उसे टीबी का रोगी दिखा दिया गया ---थाने में पैसा भर दिया
फोन गया मायके ---बाप भाई आये फिर मेरी मित्र के पास
-------वो बिफर पड़ी और भगा दिया --उसका दाहसंस्कार भी हो गया था
पुलिस प्रशासन कोई नहीं सुन रहा था ---पैसे से मुहँ बंद था
-------मैने अपनी मित्र से पूछा भी बीच में उसकी कोई खबर नहीं मिली
उसने बताया बहुत रोका था उसनें उस समय --वो नहीं मानी थी
---पर उसके इस कदम के बाद मायके वालों ने भी उसे छोड़ दिया था
उसकी बड़ी बहन जो यहाँ इसी शहर में है और सम्पन्न है
------उसे उसकी हालत की खबर रहती थी उसने उसे नहीं बचाया
सुन कर बहुत रोई थी तब मै - कितनी रातें सो नहीं पाती थी सोच कर
---कितनी भूख लगती होगी उसको --जाड़ा गर्मी कैसे सहा होगा
आखिर क्या कसूर था उसका ---उसका सीधा और सरल होना
-----या माँ होना ---सुना था उसका बेटा उसे बहुत गिडगिडाने पर
दूर से ही दिखाया जाता था ---बस इसी लालच में
---तिल तिल कर मरना स्वीकार किया --बेटे को देखती रहेगी
उफ़ आज भी सोच कर आत्मा काँप उठती है ----
-----सोचती हूं पहले ज़रा भी पता होता तो
शायेद कुछ कर पाते ------इस घटना के बाद मै आजतक
---उस की बड़ी बहन से नहीं मिली उसकी शक्ल भी नहीं देखी
---आखिर क्या गुनाह था उसका ---उसका जरूरत से ज्यादा सीधापन
या उसके पति सास ससुर की लालच---
बचपन से जानती थी उसको ---आज उसका बेटा बाईस चौबीस साल होगा
-----न जाने कहाँ होगा पर माँ को याद तो करता होगा
ईश्वर से प्राथना है कभी एक बार मिले तो बताऊँ
----तेरे बाप ने दादी बाबा ने किस तरह मारा तेरी माँ को
और नाना नानी मामा मासी सब ही हत्यारे है तेरी माँ के
----ये समाज भी --काश मै कुछ कर पाती उस समय
पर पता ही न चला ----------------------------
ये कहानी नहीं है सत्य घटना है जो कभी नहीं भूलती
उसके अपने शहर वाले जहाँ उसका बचपन बीता नहीं जानते सत्य
वह तो बस यही जानते होंगे वो बीमारी से मर गई
मै भी कहाँ जान पाती सच अगर मेरी दोस्त ही उसकी वकील न होती
उसे जानती थी --सालों से मिली नहीं थी
पर उसका धुंधला सा अक्स याद आया था तब भी और अब भी
बहुत पीड़ा हुई थी ----जब पता चला वो ही चल बसी थी
आप सब से कहना चाहती थी कब से पर शब्द नहीं मिल रहे थे
आज लिख ही दिया ---
क्या कहेंगे ऐसे मायके को ऐसे ससुराल को -----


हत्यारे...एक जैसे हत्यारे ....
कनुप्रिया
बात ये नहीं की तुमने उसे कहाँ कैसे मारा
बात ये भी नहीं की मार देने के बाद
तुम्हें कितना अहसास हुआ की तुमने मार दिया ...
मार दिया एक बच्ची को माँ के पेट में
मार दिया उसे किसी पेड़ से लटकाकर
मार दिया उसे काल कोठरी में बंद करके
या मार दिया उसके अरमानो को

फर्क नहीं पड़ता की क्यों  मारा
फर्क नहीं पड़ता की मंशा क्या थी
पर जिस दिन तुमने उसे ये जानकर मारा
कि वो लड़की थी
तुम चाहे कितने ही ढोंग रचा लो
तुम्हारी नियत खराब ही है

तुमने अगर उसके अरमानों को मारा
बिना अपनी किसी मजबूरी के
सिर्फ इसलिए की वो लड़की जात है
उसे हक नहीं बराबरी से जीने  का
हसने मुस्कुराने ,सपने पूरे करने का
तो तुम भी गुनाहगार हो
क्यूंकि तुमने उसे जीते जी मार दिया

तुम सब ....हाँ सब बराबर के गुनाहगार हो
चाहे तुम माँ बाप हो अजन्मी बच्ची के
या तुमने लड़की को रेप करके लटकाया फांसी  पर
या उसे जला दिया दहेज की आग  में
या मार दिया उसे जीते जी
सबके हाथ खून में रंगे हैं
तुम सब हत्यारे हो एक जैसे हत्यारे .....

यहाँ मैं स्पष्ट कर दूँ कि परिकल्पना टीम भूत-प्रेतों तथा अंधविश्वास में न तो विश्वास करता है और न बढ़ावा देता है। यह  लेखकों के व्यक्तिगत अनुभव और विचारों की प्रस्तुति मात्र है। इसी के साथ आज का कार्यक्रम सम्पन्न करती हूँ और इस वायदे के साथ मैं आप सभी से विदा लेती हूँ , कल सुबह 10 बजे परिकल्पना पर आप सभी से फिर मुखातिब हूंगी। 

3 comments:

  1. सुंदर तेईसवाँ सोपान ब्लागोत्सव का ।

    जवाब देंहटाएं
  2. तिल तिल कर मरना स्वीकार किया --बेटे को देखती रहेगी

    जवाब देंहटाएं
  3. सत्य कुछ भी हो सकता है, बस झूठ नहीं होता वह -
    ...बिल्कुल सच..बहुत सुन्दर प्रस्तुतियां..

    जवाब देंहटाएं

आपका स्नेह और प्रस्तुतियों पर आपकी समालोचनात्मक टिप्पणियाँ हमें बेहतर कार्य करने की प्रेरणा प्रदान करती हैं.

 
Top