अमृता के अमृतमय भाव ..... मानसिक थकान के विष को विलीन कर देते हैं और प्राकृतिक मनःस्थिति में जीवन के भाव श्रवण के कर्तव्य जैसे लगते हैं,जिसे निभाना स्वर्गिक सुख सा होता है . परिकल्पना के अकल्पनीय मंच पर आज अमृत कलश है अमृता तन्मय का -



अज्ञात नदी

ऐसा नहीं हो सकता कि

कोई अज्ञात नदी 

पृथ्वी तले चुपचाप बहती हुई 

समंदर की तरफ बढ़ी जा रही हो 

हालाँकि उसका सफ़र 

थोड़ा मुश्किल भरा होगा 

उसे कुछ ज्यादा 

वक्त लग रहा होगा 

फिर भी बहती चली जा रही है 

धीरे -धीरे , धीरे -धीरे 

अपनी व्यथा को 

स्वयं में ही समेटे हुए 

हाँ प्रिय !

वो नदी मैं ही हूँ और 

बाँहें फैलाये हुए तुम - समंदर 

मुझमें ठंडा उन्माद है 

तो तुममें उतप्त धैर्य 

समय के साथ एकाकार होकर 

मैं आ रही हूँ , आ रही हूँ ....

राहगीरों की प्यास बुझाते हुए 

तुम भी अपनी सीमाओं को 

और फैलाओ , और फैलाओ ....

ताकि जब हम मिलें तो 

क्षितिज भी शेष न रहे .

My Photo

Amrita Tanmayन्याय

मेरे व्यक्तित्व के 

विभिन्न पक्षों को 

परस्पर 

संतुलित करता है 

मेरी आत्मा में 

निहित न्याय 

मेरी आवश्यकताएं 

पूरक माध्यम ......

मेरी गतिशीलता 

मेरी अकर्मण्यता 

मेरी हिम्मत 

मेरा साहस .....

मेरी चेतना में 

अद्भुत समन्यवय 

दुर्लभ सामंजस्य 

जो मुझे बोध कराता है 

मेरे कर्तव्य का 

मेरे अस्तित्व का 

फिर मैं 

और क्या अपेक्षा करूँ 

उस न्याय से 

जो अन्य करते हैं 

अपने हिसाब से 

मेरे लिए .


Amrita Tanmayकोई फर्क नहीं पड़ता

कोई फर्क नहीं पड़ता 

कि हम कहाँ हैं

हो सकता है हम

आँकड़े इक्कठा करने वाले

तथाकथित मापदंड पर

ठोक-पीट कर

निष्कर्ष जारी करने वाले

बुद्धिजीवियों के

सरसरी नज़रों से होकर

गुजर सकते हैं

हो सकता है कुछ क्षण के लिए

उनकी संवेदना  तीक्ष्ण जो जाये

ये भी हो सकता है कि

उससे संबंधित कुछ नए विचार 

कौंध उठे उनके दिमाग में 

समाधान या उसके समतुल्य 

ये भी हो सकता है कि 

बहुतों का कलम उठ जाये 

पक्ष -विपक्ष में लिखने को 

अपनी कीमती राय 

कर्ण की भांति दान देते हुए 

पर जिसका चक्रव्यूह 

उसमें फंसा अभिमन्यु वो ही 

महारथियों से घिरा 

अपना अस्तित्व बचाने को 

पल प्रतिपल संघर्षरत 

आखिरी साँस टूटते हुए उसे 

दिख जाता है 

विजय कलयुग का .

Amrita Tanmayदावा

जितनी रहस्यमयी है
घर से बाहर की दुनिया
उससे कहीं ज्यादा
रहस्यमय है -ये घर
ऐसा भूलभुलैया
जिसका सबकुछ
कहीं खो गया है... 
इसके नक़्शे में तो
सात सौ खिड़की और
नौ सौ दरवाजों का जिक्र है.... 
मानो समय
पृथ्वी के गर्भ में
छोड़ गया हो
साँस के साथ जनमती आशा 
उसी के साथ मरती भी ....
देह की झुर्रियां गवाही देती
और भी रहस्यमयी ...
घर का कोना -कोना
एक अनसुलझी पहेली
जिसे सुलझाते-सुलझाते ...
उलझती मैं........ 
वो सुई भी खोई है
इसी घर में
जिससे मैं कभी
सिया करती थी 
समय के टुकड़ों को... 
अधूरी पड़ी मेरी चादर
थोड़ी ढकी मैं
थोड़ी उघडी... 
घर की तरह ही -
रहस्यमयी.......
दावा करती हुई  
कि--------मैं हूँ . 


........................ पूरी दुनिया रहस्यों से भरी है - कुछ आग,कुछ पानी,कुछ हवा,कुछ धुंध,कुछ पृथ्वी,कुछ आकाश,कुछ अधर में तैरता ....... ढूंढते जाना है,विस्मय को विस्मय से कहना है,फिर दूसरी तलाश में कुछ और पाने के लिए रहस्यात्मक संसार को जीना है - यही तो है ज़िन्दगी ! थोड़ा अमृत,थोड़ा विष ....


अमृता की सृजनधर्मिता को यहीं विराम दे रही हूँ और आपको ले चल रही हूँ वटवृक्ष पर जहां नादिर खान प्रस्तुत करने जा रहे हैं एक प्यारी सी कविता : मंज़िल अभी दूर है


इसी के साथ मैं आप सभी से विदा लेती हूँ , कल फिर सुबह 10 बजे परिकल्पना पर मुलाक़ात होगी ...तबतक के लिए शुभ विदा !

12 comments:

  1. निश्चय ही अमृतमय भाव ......हृदय तृप्त करते हुए ....

    जवाब देंहटाएं
  2. अधूरी पड़ी मेरी चादर
    थोड़ी ढकी मैं
    थोड़ी उघडी...
    घर की तरह ही -
    रहस्यमयी.......
    दावा करती हुई
    कि--------मैं हूँ .
    वाह .....भावमयी ......आभार दी !

    जवाब देंहटाएं
  3. अमृता जी कवितायेँ उनके नाम को सार्थक करती हैं , सभी कवितायें उत्तम प्रतिबिम्ब दिखाती हुई |

    सादर

    जवाब देंहटाएं
  4. अमृता जी के अमृतमय भाव ..... मानसिक थकान के विष को विलीन कर देते हैं
    बिल्‍कुल सहमत हूँ आपकी इस बात से ...
    बहुत ही अच्‍छी प्रस्‍तुति

    जवाब देंहटाएं
  5. अमृता जी की रचनायें गहन होने के साथ उम्दा भावों से भरी होती हैं।

    जवाब देंहटाएं
  6. परिकल्पना के अकल्पनीय मंच पर अमृतमय भाव को आत्मसात कर रही है अमृता की लेखनी .. शब्द-शब्द ह्रदय से आभारी हो रहे हैं..

    जवाब देंहटाएं
  7. वो सुई भी खोई है
    इसी घर में
    जिससे मैं कभी
    सिया करती थी
    समय के टुकड़ों को...
    कब मिलेगी वो सुई ....

    जवाब देंहटाएं
  8. अमृता जी का लेखन एक दूसरी दुनियां में ही ले जाता है और उनको पढ़ना सदैव रोचक रहा है...बहुत सुन्दर रचनाएँ...आभार

    जवाब देंहटाएं
  9. गज़ब का लिखती हैं अमृता जी और आपने भी मोती चुने हैं

    जवाब देंहटाएं
  10. बहुत अच्छा लिखती है अमृता जी

    जवाब देंहटाएं

आपका स्नेह और प्रस्तुतियों पर आपकी समालोचनात्मक टिप्पणियाँ हमें बेहतर कार्य करने की प्रेरणा प्रदान करती हैं.

 
Top