....कल मैंने प्रथम अन्तराष्ट्रीय हिंदी ब्लॉग उत्सव की प्रस्तावना की....ऐसे-ऐसे टिप्पणीकारों की टिप्पणियाँ आने लगी जो ब्लोगोत्सव में शामिल ही नहीं हैं ...उसी क्रम में मैंने स्पष्ट किया कि यह प्रस्ताव केवल ब्लोगोत्सव-२०१० में शामिल प्रतिभागियों और शुभचिंतकों के लिए है ...इसी क्रम में मैंने कुछ सम्मान की भी बात की और लोग पूछने लगे कि चयन का आधार क्या है ?

भाई बेहतर होगा कि पहले पोस्ट पढो फिर टिपण्णी करो ......कोई जरूरी नहीं कि हर जबाब बोल कर दिया जाए !

7 comments:

  1. लगता है कि कुछ लोग इस भय से त्रस्त हो गये हैं कि कहीं उनके अलावा किसी और को सम्मान न मिल जाए।
    वैसे ये सब चलता रहता है। आप लगे रहिए।

    जवाब देंहटाएं
  2. पुरस्कार के लिए लोग क्या क्या कर डालते हैं, आपके ब्लॉग पे तो सिर्फ कमेंट किये जा रहे हैं। पर इससे घबराने की आवश्यकता नहीं।

    जवाब देंहटाएं
  3. ......कोई जरूरी नहीं कि हर जबाब बोल कर दिया जाए !bilkul sahee kahaa aapane

    जवाब देंहटाएं
  4. सही कहा आपने..... कई बार लोग उद्देश्य नहीं समझ पाते....

    जवाब देंहटाएं
  5. सब कुछ अभूतपू्र्व !
    शुभकामनाएं ।

    जवाब देंहटाएं
  6. bhaayi ji,

    kyaa karenge ....yahee dastoor hai ki har agalaa kadam pichhale kadam se khauf khaataa hai ....ye khauf khaa rahe hain aapase ! lage rahiye ....shubhkaamanaayen

    जवाब देंहटाएं

आपका स्नेह और प्रस्तुतियों पर आपकी समालोचनात्मक टिप्पणियाँ हमें बेहतर कार्य करने की प्रेरणा प्रदान करती हैं.

 
Top