Latest News




'गरीबों की सुनो... वो तुम्हारी सुनेगा....

तुम एक पैसा दोगे ... वो एक लाख देगा...'

कहने की जरूरत नहीं समझ आती की इस गाने का एक-एक शब्द अब सिर्फ झूठ बन कर रह गया है. ना कोई गरीबों की सुनता है और न ही गरीब अब एक पैसा लेता है. सौ-पचास साल नहीं हुए साहब, अभी कुछ दशक पहले की ही बात है जब एक पैसा यथार्थ था और भारतीय मुद्रा की इकाई भी. बड़ी तेजी से कुछ ही सालों में पैसे की कीमत में गिरावट आयी और लोगों की नज़र में उस बेचारे की इज्ज़त में भी. बाज़ार से १, २ और ३ पैसे तो ऐसे ९-२-११ हुए जैसे कि सरकारी कार्यालय से ईमानदारी(अपवाद भाई इसे अन्यथा न लें.. मेरे साथ भी मजबूरी है अगर गधे के सर से सींग गायब होना बताया तो गधे जी भड़क सकते हैं या फिर मेनका गाँधी, लेकिन ये उपर्युक्त उदाहरण देने पर कोई भी सरकारी कर्मचारी सच्चे दिल से बुरा नहीं मानेगा.. क्योंकि इतनी ईमानदारी तो अभी बाकी है.. भाई).

आजकल तो अगर एक रुपैया किसी की जेब से निकलता है तो बगल वाला ऐसे छिटक के दूर खड़ा हो जाता है जैसे गलती से भिखारी के साथ खड़ा हो गया हो. अजी कितने साल बीत गए.. जरा हिसाब लगाना तो.. मुझे अभी २०-२५ साल पहले के अपने ही बचपन के दिन याद हैं भाई, जब इतवार के इतवार एक षठकोणीय २० पैसे का या दो लहरदार किनारे वाले १० पैसे के सिक्के साप्ताहिक जेबखर्च के रूप में मिलते थे. एक दोस्त को २० के बजाए २५ पैसे जेबखर्च मिलता था उसके बाबा से.. तो मुए से आज तक इसी बात पर दिल सुलगा रहता है कि उसे ५ पैसे ज्यादा क्यों मिलते थे?

आना!!! अजी आने-जाने वाला आना नहीं बल्कि आपसे पूछ रहा हूँ कि आना याद है? खैर आपकी तो स्मृतिदानी अभी तक दुरुस्त होगी और याद ही होगा कि आना क्या होता है या था.. पर आजकल के बच्चों को बेचारों को पता ही नहीं होता कि चवन्नी या चार आने और अठन्नी या आठ आने क्रमशः २५ और ५० पैसे के ही पर्यायवाची हैं. संभाल के पूछना कहीं उनमे से भी कुछ साहबजादे २५ पैसे का नाम सुनकर ही गश खाकर ना गिर जाएँ कि ये २५ पैसा या पैसा क्या बला है? असल में बेचारों को बचपन से ही एक रुपये से छोटी इकाई दिखाई ही नहीं गई. जब पैसे को ही कोई नहीं जानता तो आना तो 'आना, मेरे प्यार को ना तुम झूठा समझो जाना' की तरह बीते ज़माने की बात हो गई ना. लगता है अभी कल ही की बात है वैसे है तो अस्सी के दशक की के जब दशहरे, जवारे, नवरात्रि, ईद या ताजिया का मेला देखने जाना होता तो १ या २ रुपये मिलता था मेला घूमने के लिए. अब ये तो कहिये मत कि २ रुपये में आता क्या है, भाई उस समय २५ पैसे में चिड़ियामार बन्दूक से ४ गुब्बारों पर या सुई पर निशाना साधते थे(ये दीगर बात है कि पीछे चिपके कागज़ में छेद करने के अलावा और कुछ कर भी नहीं पाते थे), २५ पैसे के उबले चने, २५ पैसे का एक पापड़ और बचे पैसों की मूंगफली/ रेवड़ी या गज़क/बेसन की लच्छी की तरह का कुछ घर ले आते थे. कभी कभी ५० पैसे में झूला, मक्के के फूले(आज के पोपकोर्न) या मिट्टी कि गुल्लक/ तोता कुछ ले लेते थे.

भाई साहब १ रुपये में तो बेकमेन्स बिस्कुट का पैकेट आ जाता था हाथ में या सुबह सबेरे बज़रिया निकल गए तो १ रुपये में दो समोसे या आधा पाव जलेबी ही तुलवा लेते थे. एक रुपया क्या था उसकी तो महिमा अपरम्पार थी. जितने चाहो उतने ऑप्शन खोल लो, कोई पाबंदी नहीं. सुबह से शाम तक ऑप्शन(विकल्प) ही खोलते रहो लेकिन वो हैं कि बंद होने का नाम ही ना लेते थे. कसबे में जब नुमाइश(प्रदर्शनी) लगती तो १ रुपैया तो गज़ब ही ढाता था.. सर्कस देखना हो तो १ रुपैया, जादूगर का तमाशा देखना हो तो एक रुपैया जिंदाबाद, सोफ्टी एक रुपये, मौत का कुआं तो १ रुपैये में दो बार देख लो और दो बार ही अपने चेहरे झाँक लो टेढ़े-मेढ़े आइनों में(असल में वो आईने ही शक्लों को टेढ़ा-मेढ़ा बना देते थे लेकिन अपनी शक्ल कौन टेढ़ी कहे). अजी छोड़िये आज के सौ रुपये की बात, उस समय के १ रुपये के सामने आज के १०० की औकात क्या है?

अगर आपको याद हो तो डायमंड कॉमिक्स के एक बेहद चर्चित पात्र बिल्लू की कॉमिक्स में १ रुपये का बड़ा ही महत्त्व बताया गया था. कहीं दशहरे के मेले में बहुत भीड़ हो और आप छोटे कद के कारण भीतर घुसने में सक्षम ना हों तो कोई खोटा ही सही १ रुपये का सिक्का जमीं पर गिरा कर किसी से पूछ लो कि,''भाई, ये १ रुपये का सिक्का आपका गिरा पड़ा है क्या?'' फिर देखिये पूरा मेला उस सिक्के के लिए झगड़ जाएगा और एकदूसरे के ऊपर कूद-कूद पड़ेगा उस सिक्के पर अपनी मिलकियत साबित करने के लिए. बस आप आगे घुसके आराम से मेले का आनंद लीजिये. ये था चमत्कार एक रुपये का.

अगर कहीं रास्ते में पड़ा मिल गया तो... आहा.. हा!! फिर तो पूछिए ही मत. लगता था जैसे कि कोई लौटरी जीत ली हो. शाम को फ़ौरन ही उस रुपये की बदौलत प्लास्टिक का रंगीन चश्मा या प्लास्टिक की कलाई घड़ी(खिलौने वाली) मटक के हीरो बने इठलाते फिरते थे वर्ना कभी-कभी बहिन के लिए प्लास्टिक की स्प्रिंग वाली चूड़ी खरीद देते थे.

अब तो लोग चिल्लाये पड़े हैं कि 'एक रुपये में कर लीजिये बात, अपनों की अपनों के साथ.. बड़ी शान के साथ' भाई इत्ता सस्ता. १ रुपये को तो ऐसे देखते जैसे बेचारे एक रुपये की कोई इज्ज़त ही नहीं, जैसे रुपया लेकर नहीं बल्कि मुफ्त में बात करा रहे हों. अगर कुछ कह दिया तो ठुर्रस के साथ ये वचन सुनो कि, 'लल्ला!! १ रुपये की कम्पट चचोर(चूस) कर फेंक दोगे, पता भी ना लगेगा.. इधर १ रुपये में एस.टी.डी. बात करा रहे हैं सम्पूरण भारत मा'. बात भी सही लगती है कि एक रुपये में एक एल्पेन्लीबी(एक सोफिस्टीकेटिड कम्पट) आती है अब तो.

आप मानो या ना मानो लेकिन हमारे कसबे से सबसे नजदीकी कसबे का रेल किराया भी उन दिनों १ रूपया ही था और इधर आज तो भिखारी भी १ रुपये देने वाले को अपने से गया गुज़रा समझता है.

ऐसा नहीं है कि मुझे महंगाई बढ़ने से डर नहीं.. हाँ डर तो है लेकिन उससे ज्यादा डर है देश की मुद्रा की इकाई खोने का. मैंने आजतक इस तरह किसी देश की मुद्रा की इकाई का क्षरण होते नहीं देखा(अब आप पाकिस्तान, बंगलादेश, श्रीलंका या नेपाल के उदाहरण मत ढूढने लगना.. उनके बारे में मेरा सामान्यज्ञान जरा कमज़ोर जो है). पेंस आज भी पौंड की इकाई है और सेंट डॉलर और यूरो की, फिर हम ही क्यों पैसे को भुलाये दे रहे हैं. देखते ही देखते अब १ रुपये के कम और ५ रुपये के सिक्के ज्यादा दिखने लगे हैं. ऐसा ना हो कि कल को १ रुपये भी चलन से बाहर हो जाये और हमारे बच्चे इकाई का मतलब ५ या १० रुपये समझ बैठें और आज का खेलता-दौड़ता बच्चा(अजी मैदान में नहीं बल्कि कम्पूटर पर दौड़ता-भागता.. मैदान अब धरे ही कहाँ हैं) कल 'इन्डियन करेंसी' की यूनिट पर मेरी तरह ही कुछ लिख रहा हो.



दीपक 'मशाल'
http://swarnimpal.blogspot.com/
 
 
 
========================================================
श्री  दीपक  मशाल के इस व्यंग्य के साथ  मैं  आपको ले चलती  हूँ कार्यक्रम स्थल की ओर जहां श्रीमती रेखा श्रीवास्तव जी उपस्थित हैं अपनी एक कविता लेकर .....यहाँ किलिक करें 
=========================================================
जारी है उत्सव मिलती हूँ एक अल्प विराम के बाद

9 comments:

  1. hamari mudra ki sabse choti ikaai ko bachane ki pehel me ek sarahneey prayas...

    जवाब देंहटाएं
  2. दीपक भाई ,रूपये, पैसे, आना ,पाई ,की कीमत तो आपने बढ़ा ही दी ,वैसे मेरे लिए ये आज भी महत्वपूर्ण है क्योंकि आयुर्वेद तो रत्ती माशे और तोले तक में वजन करता है
    मेनका पे अच्छा व्यग्य किया
    ब्लागोत्सव में शामिल होने की बधाई

    जवाब देंहटाएं
  3. एकदम सटीक पोस्ट.

    जवाब देंहटाएं
  4. सिक्कों को इस सफर को पढकर अपने बचपन के दिन याद आएगा...
    बढ़िया प्रवाह...सुन्दर आलेख

    जवाब देंहटाएं
  5. 1000 rupye dete ho to hi lekh padhunga.........waise bhi ajkal 100 rupye ki value kya hei.......hummh

    जवाब देंहटाएं
  6. दीपक क्या लिखते हो...
    धाराप्रवाह...बहुत ही सटीक...
    आना, पैसा सुन कर कितना अच्छा लगा..मुझे याद है मेरे स्कूल तक का रिक्शा का किराया था आठ आना और अब १५ रुपैये लगते हैं...
    बहुत सही व्यंग है....और सबसे बड़ी बात है, कितना कम समय में लिख देते हो...कमाल करते हो ..
    वाह...शाबाश...
    ..दीदी

    जवाब देंहटाएं
  7. इस नौसिखिये की रचना को सराहने और प्रकाशित करने के लिए आभार आदरणीय रश्मिप्रभा मम्मी जी, रेखा जी, रवींद्र जी का आभार.. स्नेह बनाये रखेंगे ये मुझे भरोसा है.. :)..

    जवाब देंहटाएं
  8. दीपक,
    तुमने शायद चूरन नहीं खाए जिनमें से इनाम के रूप में सिक्कों या एक-दो रुपये के टोकन निकला करते थे...या फिर एक लाटरी हुआ करती थी जिसमें पर्ची खोलो तो उस पर नंबर निकलता था...नंबर पर कोई नोट निकल आए तो ऐसी ही खुशी मिलती थी जैसे कि कोई बहुत बड़ा जैकपॉट हाथ लग गया हो...मुझे अब तक याद है २७२ नंबर पर नोट हुआ करता था...

    जय हिंद...

    जवाब देंहटाएं
  9. बहुत ही धारदार व्यंग्य है दीपक...कितना सही लिखा है...बच्चे तो बस ५ रुपये का सिक्का ही जानते हैं ...और मैगजींस की तो क्या याद दिलाई .."सन्डे'....'रविवार'...'स्पोर्ट्स वर्ल्ड' ...'स्पोर्ट्स वीक '...ओह सब एक रुपये में आते थे...पर पता है..उन दिनों भी हमारे बूढे मास्साब बताते थे कि उनके जमाने में ...एक रुपये में तीन सेर गेहूँ मिलता था ..और हम आश्चर्य से मुहँ में ऊँगली दबा लेते थे....यही आज के बच्चे करते हैं...

    जवाब देंहटाएं

आपका स्नेह और प्रस्तुतियों पर आपकी समालोचनात्मक टिप्पणियाँ हमें बेहतर कार्य करने की प्रेरणा प्रदान करती हैं.

:) :)) ;(( :-) =)) ;( ;-( :d :-d @-) :p :o :>) (o) [-( :-? (p) :-s (m) 8-) :-t :-b b-( :-# =p~ $-) (b) (f) x-) (k) (h) (c) cheer
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.

 
Top